भीलवाड़ा । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान चिन्हित 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जिले के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, आईटीआई केंद्र, कॉलेज में सभी लक्षित बच्चों को खिलाई गई। अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप राउण्ड के दौरान 11 सितम्बर को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है, जिसके कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वह खा जाते हैं और इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों,मदरसों,कॉलेज,प्रशिक्षण संस्थानों,आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यार्थिंयों को और गैर-स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई गयी। अति0 सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि अभियान के पहले दिन दवा खाने से छूट गये बच्चों को कृमि नाशक यह दवा खिलाई जाएगी। अभियान के दौरान 6 साल से 19 साल के सभी बच्चों को विद्यालयध्महाविद्यालयों में एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमि नाशक दवा खिलाई गयी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
'रोक दी थी फाइल', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप
Daily Horoscope