भीलवाड़ा। महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी भीलवाड़ा के चुनाव निर्विरोध रूप से शुक्रवार को संपन्न हुए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्य समिति का चयन निम्न प्रकार हुआ अध्यक्ष कैलाशचंद्र मूंदडा,उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र समदानी, मंत्री श्याम सुंदर समदानी,कोषाध्यक्ष रतनलाल सांमरिया, कार्य समिति सदस्य कैलाश चंद्र डाड,सत्यनारायण सोमानी, अशोक कुमार झंवर, चंद्रेश कुमार मूंदड़ा के सासथ ही क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप मे रामराय गट्टानी, मुकेश कास्ट, बालमुकुंद राठी, लक्ष्मी लाल लढा को मनोनित किया गया।
मंत्री समदानी ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन एवं प्रशासक द्वारा समिति कार्य के हस्तांतरण के उपरांत समिति का विधिवत कार्य एवं लेनदेन 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी साथी अपनी निर्धारित राशि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के यहां प्रत्येक माह की 8 तारीख तक जमा कराने की कृपा करावे।
पूर्व क्षेत्रीय प्रतिनिधि मोहन मंत्री से संबंधित सदस्य अपनी राशि जगदीश समदानी के यहां जमा कराएंगे। जिन सदस्यों ने बैंक में सीधे ही राशि जमा कराई हो वह अपनी जमा राशि की रसीद उपलब्ध करावे जिससे उनके खाते में राशि का समायोजन किया जा सके।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope