• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक भडाणा की पहल पर 7 दिन बाद मां-बेटी की मुलाकात, कलक्टर ने लगाई सख्त फटकार

Mother-daughter meet after 7 days on the initiative of MLA Bhadana, Collector reprimanded them - Bhilwara News in Hindi

प्रकाश चपलोत जैन भीलवाड़ा। आखिरकार बुधवार को पिछले सात दिनो से अपनी नाबालिग पुत्री से मिलने के लिए दर-दर भटक रही पीडित मां को मांडल विधानसभा क्षैत्र के विधायक उदय लाल भडाणा द्वारा किये गये प्रयासो के बाद जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा बाल कल्याण समिति के सदस्यो एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर के संचालको को डांटने-फटकारने के बाद नाबालिग पुत्री को उसकी मां से मिलने दिया गया। विदित रहे कि सदर थाना क्षैत्र के कांदा ग्राम निवासी एक महिला ने सदर थाने मे रिपोर्ट दी की, उसकी नाबालिग पुत्री बड़लियास थाना क्षैत्र के होलीरड़ा ग्राम निवासी गोकुल पुत्र उदा कुम्हार के पास है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किये बिना नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी लड़के को छोड दिया। बाद मे लड़की को बाल कल्याण समिति के सदस्यो के समक्ष पेश किया। जहां से बाल कल्याण समिति के सदस्यो ने नाबालिग लड़की को महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर मे महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर मे भेज दिया। पीड़ित मां 13 अगस्त से अपनी नाबालिग पुत्री से मिलने के लिए दर्जनो बार सखी सेन्टर पहंुची, मगर सखी सेन्टर वालो ने यह कहकर भगा दिया कि बाल कल्याण समिति के सदस्यो ने नाबालिग को मां से मिलाने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया। इस पर पीड़ित मां ने 19 अगस्त को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू और जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव को भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन से नाराज समिति के सदस्यो ने बुधवार को पालड़ी स्थित अपने कार्यालय मे बुलाया और धमकाते हुए पीड़ित मां से कहा कि अब तो तु तेरी पुत्री से कैसे मिलती है, अपनी पुत्री से नही मिलने से परेशान पीड़ित मां ने अपने रिश्तेदारो के साथ पालड़ी स्थित अपने आवास पर बेठे क्षैत्रीय भाजपा विधायक उदय लाल भडाणा को बाल कल्याण समिति एवं सखी वन स्टाॅप सेन्टर के कर्मचारियो की कारगुजारी बताई। विधायक भडाणा ने तत्काल जिला कलक्टर को फोन कर मामले की जानकारी दी। कलक्टर के प्रयासो के बाद पीड़ित मां को आखिरकार सात दिन बाद अपनी नाबालिग पुत्री से मिलने दिया गया। वही इस मामले मे सखी वन स्टाॅप सेन्टर की संचालिका अन्नू कंवर ने कहा कि नाबालिग की मां आई थी, मगर सीडब्ल्युसी सदस्यो ने मां को बेटी से मिलाने के लिए मना कर रखा था। इसलिए नहीं मिलने दिया गया।
सखी सेन्टर के प्रबंधक योगेश दाघीच ने बताया कि सीडब्ल्युसी सदस्यो ने हमे पाबंद कर रखा है कि हमारी बिना अनुमति के किसी से भी मिलने नही दिया जाए किसी को भी। बिना उनकी सहमति से मां को बेटी से कैसे मिलने देते।
सीडब्ल्यूसी सदस्य विनोद राव ने बताया कि नाबालिग पुत्री ने अपनी मां से मिलने के लिए मना कर दिया था। इसलिए मिलने नहीं दिया गया।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि विधायक भडाणा जी का फोन आया था। मैने डीडी महिला बाल विकास को मौके पर भेजा है। मां को बेटी से मिला दिया गया है। ऐसे क्या कारण रहे कि मां को पहले मिलने नही दिया गया, इसकी जांच की जायेगी।
विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि नाबालिग की मां मेरे पास आई थी, मेने बाल कल्याण समिति की मेडम को कहा था, मगर उसने मेरी बात नहीं सुनी, तब मेने जिला कलक्टर को कहा, कलक्टर ने मौके पर किसी अधिकारी को भेजकर मां-बेटी के बीच मुलाकात करवा दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mother-daughter meet after 7 days on the initiative of MLA Bhadana, Collector reprimanded them
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, mla uday lal bhadana, district collector jasmeet singh sandhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved