भीलवाड़ा। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात अमित चौधरी, उपखण्ड अधिकारी मालपुरा, को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, भीलवाड़ा ने विरोध जताया और मुख्य सचिव के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान समरता गांव में इस प्रकार का उल्लंघन हुआ, जिसमें नरेश मीणा ने चुनाव नियमों का उल्लंघन करते हुए मौके पर मौजूद एरिया मजिस्ट््रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारा। यह पूरी घटना चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली और कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाली थी। खासकर पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई।
राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और कार्यवाही की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संघ ने कानून के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस ज्ञापन के दौरान संगठन के कई वरिष्ठ सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें समन्वयक नितिन शर्मा, किशनलाल पंचोली, राजेंद्र पाराशर, विनीत कुमार पटवारी, ललित सेन, अरविंद शर्मा, नीलिमा गुप्ता, आनन्द शर्मा, गौरव माथुर सहित अन्य कई लोग शामिल थे।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope