• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल संरक्षण जन अभियान के तहत मंत्री जोराराम कुमावत ने झालेश्वर सरोवर का किया पूजन, जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Minister Zoraram Kumawat worshiped Jhaleshwar Sarovar under Jal Sanrakshan Jan Abhiyan, took review meeting of district level officers - Bhilwara News in Hindi

मांडलगढ़। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश व प्रदेश में हमारी संस्कृति रही है कि हम नदी, तालाब सहित सभी जल स्रोतों की पूजा करते हैं। जल के बिना जीवन नहीं है ना ही जल के बिना हरियाली संभव है। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत बुधवार को जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां वे वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत मांडलगढ़ के झालेश्वर सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री कुमावत ने कहा कि जल संरक्षण का उद्देश्य ताजे पानी के प्राकृतिक संसाधन का स्थायी प्रबंधन करना, जलमंडल की रक्षा करना और वर्तमान और भविष्य की मानवीय मांग को पूरा करना है। जल के संरक्षण से ही जल की कमी से बचना संभव हो सकता है ।
सरोवर का पूजन कर किया पौधारोपण
मंत्री कुमावत ने मुख्य समारोह से पूर्व झालेश्वर सरोवर की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं आगामी मानसून में अच्छी बारिश की मंगलकामना की। पूजा अर्चना के पश्चात मंत्री कुमावत ने पीपल के पौधे का रोपण भी किया । झालेश्वर सरोवर पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने मंत्री कुमावत का स्वागत अभिनंदन किया।
पंचायत समिति सभागार में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
मंत्री कुमावत ने कार्यक्रम के पश्चात पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।
उन्होंने वाटरशेड, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित अन्य विभागों से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि परम्परागत जल स्रोतों की नियमित अंतराल में साफ सफाई का कार्य किया जाए। जल स्रोतों के नजदीक अतिक्रमण को हटाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सीएसआर या अन्य मद द्वारा जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए। समस्त सरकारी कार्यालय साफ-स्वच्छ एवं हरे-भरे हों । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों व जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करें।
बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने पीपीटी द्वारा मंत्री कुमावत को जिले में अभियान के तहत किये गए कार्यों व वर्तमान प्रगति की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जल स्रोतों की साफ सफाई, जल संरक्षण के प्रति जागरूकता गतिविधियां, श्रमदान सहित अन्य कई कार्य किए गए हैं।
कार्यक्रम व बैठक में जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister Zoraram Kumawat worshiped Jhaleshwar Sarovar under Jal Sanrakshan Jan Abhiyan, took review meeting of district level officers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mandalgarh, minister zoraram kumawat, jal sanrakshan jan abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved