भीलवाड़ा। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आगामी 1 से 3 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर दो पारियों में आयोजित होने वाली पशु परिचर परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी एक ही पारी में लगाये जाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि दो पारी में वीक्षक ड्यूटी लगाने से शिक्षकों को प्रातः 6.30 बजे से सांय 7.00 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर लगातार उपस्थिति देनी होती है। लगातार 12- 13 घंटे की वीक्षक ड्यूटी अव्यावहारिक होने के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित करने वाली होती है। पूर्व में भी सीईटी परीक्षा 2024 में शिक्षकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन देने के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा,सभाध्यक्ष शिवराज झंवर इत्यादि उपस्थित थें। ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी दी गई।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope