• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महेश नवमी महोत्सव कार्यक्रम आज से

Mahesh Navami festival program from today - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा । श्रीनगर माहेश्वरी सभा की ओर से महेश नवमी महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर नागोरी गार्डन,माहेश्वरी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते नगर अध्यक्ष केदार गगरानी व मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महोत्सव के तहत 16 से 19 मई तक महेश पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता (डे नाईट), 19 से 23 मई तक वॉलीबॉल शूटिंग डे नाईट प्रतियोगिता, 21 से 24 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता, 25 मई को महेश छात्रावास में सुबह 6.00 बजे से एरोबिक्स जुंबा, इस दिन सुबह 6.30 बजे चेयर रेस, रस्साकशी प्रतियोगिता, 26 से 28 मई तक महेश पब्लिक स्कूल में शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। 28 मई को सुबह 6.00 बजे महेश पब्लिक स्कूल में दौड़ रेस, 8.00 बजे धीमी गति बाइक रेस प्रतियोगिता होगी। संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि 26 मई को अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की ओर से रचनात्मक प्रतियोगिताओ का आयोजन शाम 4.00 से 6.00 तक महेश छात्रावास में किया जाएगा।

इसमें डायपर दरबीज, रंग भरो प्रतियोगिता, चित्र बनाओ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि होगी। 23 मई को अन्तराक्षरी, एवं 27 मई को मैराथन दौड़ होगी। संगठन मंत्री व माहेश्वरी संतरंगी मेला के मुख्य प्रभारी प्रमोद डाड ने बताया कि 24 एवं 25 मई को शाम 4.00 बजे से महेश छात्रावास में माहेश्वरी सतरंगी मेला भरेगा। मेले में फूड फेस्टिवल, गेम जोन, शॉपिंग, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, फोक डांस, कच्ची घोड़ी, झूले, भारत दर्शन, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कल्चरल प्रोग्राम, राशि लढ़ा भवई नृत्य सहित विभिन्न आयोजन होंगे। सह संयोजक केजी राठी व प्रदीप पलोड़ ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव का छठां रक्तदान 16 मई मंगलवार को नितिन स्पिनर्स, सांतवा रक्तदान 18 मई को संगम इंडिया लिमिटेड व नवां रक्तदान 21 मई को महेश शिक्षा सदन एसी हॉल में आयोजित किया जाएगा मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि 20 एवं 21 मई को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 29 मई को सुबह 5.30 बजे गोपालद्वारा मंदिर एवं हरणी महादेव मंदिर में महा अभिषेक होगा।

इसी दिन चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में 56 भोग के तहत सुबह 9.15 बजे दर्शन एवं भजन, प्रातः 11.00 बजे ध्वज पताका स्थापना, प्रातः 11.15 बजे महाआरती, दोपहर 12.15 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण होगा। 29 मई को शाम 4.30 बजे केसरी मल भेरूलाल माहेश्वरी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम 6.00 बजे रामेश्वरम में समाज जनों का सामूहिक स्नेह भोज होगा। पत्रकार वार्ता में जिला मंत्री रमेश राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, कोषाध्यक्ष गोपाल नरानीवाल, वित प्रभारी सुरेश बिड़ला उपस्थित थें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahesh Navami festival program from today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahesh navami festival, program, rameshwaram, district minister ramesh rathi, senior vice president atul rathi, treasurer gopal naraniwal, finance incharge suresh birla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved