भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा के सदस्य रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष फ्रेबिसियो ओलिवेयरा एवं अमरीलीस ओलिवेयरा द्वारा उदयपुर में आयोजित एक समारोह होटल रामाडा इनकोर के अंदर उत्कृष्ट सेवा कार्यो एवं प्रांतीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने बताया कि लायन पगारिया ने अपने रीजन में प्रांत 3233 ई 2 मे सेवा कार्यों के अंदर पिछले पांच माह मेंसे चार बार सर्वाधिक सेवा कार्य कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है,जिसके लिए लायन पगारिया को पूर्व में प्रांतीय हीरो अवार्ड से भी नवाजा गया था।
पीडीजी लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रांत 3233 ई 2 में प्रथम बार उदयपुर आगमन पर प्रांत के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में वीडिजी लायन निशांत जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एवं कई राजस्थान एवं एमपी के लायंस विभूतियों ने भाग लिया।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope