भीलवाड़ा । हमीरगढ थाना क्षेत्र के तखतपुरा निवासी वकील मोहन लाल अहीर की गुरूवार रात्रि को डस्टर कार एवं ट्रेक्टर पर सवार होकर आये कुछ लोगों ने उसे अगवा कर बेरहमी से मारपीट कर बाद मे उसे गंभीर हालत में नेशनल हाईवे पर पटक कर फरार हो गयें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गंभीर हालत में वकील मोहन लाल को पहले भीलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, बाद मे उसे उदयपुर रेफर किया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक वकील के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आठ नामजद सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने चार आरोपियों को डिटेन कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि वकील मोहन लाल अहीर ने हमले के बाद चिकित्सालय में भर्ती के दौरान अपने बयानों का एक विडियो बनाया। जिसमे उसने बताया कि नारायण अहीर,प्रकाश अहीर,सुरेश चन्द्र अहीर,शंकर लाल अहीर,कमलेश अहीर,दीपक अहीर,देवीलाल अहीर व कमलेश अहीर सहित तीन-चार अन्य लोगो ने गुरुवार रात को 9-10 बजे के लगभग ओजाडा गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह अपनी वैगनआर कार से तखतपुरा गांव जा रहा था।
रास्ते में डस्टर और ट्रैक्टर पर सवार होकर आये आरोपियों ने पहले टक्कर मारी,बाद मे आरोपियो ने कार से खींचकर मारपीट की तथा डस्टर कार में डालकर अपने साथ ले गयें। वहा भी गंभीर रूप से मारपीट कर पुनः कार में डालकर नेशनल हाइवे पर पटक गयें।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को डिटेन कर लिया, शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों एवं मृतक वकील परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope