- विरोध में शहर में निकली रैली, मुआवजा एवं नौकरी की मांग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा । विधानसभा चुनावों में भीलवाड़ा शहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहें अशोक कोठारी के कार्यकर्ता एवं उसके पुत्र पर राजनैतीक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चाकू से हमला करने, चाकूबाजी से कार्यकर्ता के घायल होने एवं उसके पुत्र की मृत्यु होने से गरमाये माहौल पर निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी की अगवाई में गुरूवार को शहर के चित्रकुट धाम से रेलवे स्टेशन चोराहे स्थित अम्बेडकर सर्किल तक रैली का आयोजन किया गया। जहां कई वक्ताओं ने वर्तमान भाजपा विधायक पर राजनैतिक हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही जिला प्रशासन से आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं मृतक के परिजनो को मुआवजा देने तथा सरकारी नौकरी देने की मांग की।
वही भाजपा एवं कांग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने भी जिला प्रशासन से वार्ता कर निष्पक्ष जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार शहर के लेबर कॉलोनी में चंद्र प्रकाश वैष्णव व उसके पुत्र जंयत पर बुधवार देर रात तीन जनों ने राजनैतिक विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गयें। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनो को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान जयंत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
चिकित्सालय में घायल पिता ने बताया कि उसे फोन आया कि उसके बेटे से कुछ युवा जिनमें राहुल,प्रकाश और संजय झगड़ा कर रहे है,वह फैक्ट्री से विवाद स्थल पर पहुंचा तो आरोपियो ने उसे व उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी और उनके समर्थक देर रात चिकित्सालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गयें। पुलिस ने दो आरोपी राहुल और प्रकाश को सुबह डिटेन कर लिया। वही घायल पिता की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। चाकूबाजी की इस घटना से गुस्साये सैकड़ो लोगो ने चिकित्सालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन किया। बाद में हजारो लोगो ने चित्रकुट धाम से स्टेशन चैराहे तक रैली निकाली। जो अम्बेडकर सर्किल पर सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,लक्ष्मीनारायण डाड़,पूर्व उपसभापति दिनेश शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार,योगेन्द्र शर्मा,गणेश प्रजापत सहित कई लोगो ने संबोधित किया। साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया कि आरोपियो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने के साथ ही मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। लेबर काॅलोनी मे हुई घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ओम नाराणीवाल ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा स्थागित कर दी।
वही भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया,विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा,महासचिव महेश सोनी एवं दुर्गेश शर्मा सहित कई अन्य नेताओ ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope