• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में करें पूरा- जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार

Keeping in mind the resolution of developed India, complete the budget announcements in the timeline - District In-charge Minister Dr. Manju Baghmar - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए।


जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रही थीं। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी,जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,नगर निगम महापौर राकेश पाठक,एडीएम प्रशासन रतन कुमार,एडीएम सिटी वंदना खोरवाल एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से हुए खराबे और ऑनलाइन गिरदावरी की जानकारी भी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में हुई बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए।

उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। डॉ बाघमार ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 2024 के दौरान जिले के संबंधित क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, सड़को, पुल सहित सावर्जनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत व पुनरूत्थान हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा लगभग 17 करोड़ के प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन कर शासन को प्रेषित कर दिए हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए शीघ्र सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। जिला प्रभारी मंत्री ने 17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए। उन्होंने जिले में उद्घाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालयों से जुड़े कार्यों के लिए तीन-तीन करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने इस संबध में भेजे गए प्रस्तावों की भी जानकारी ली। मंत्री डॉ बाघमार ने प्रत्येक अधिकारी को बजट घोषणाओं की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए। हर घोषणा की टाइमलाइन निर्धारित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से स्वीकृतियां प्राप्त की जानी हैं, उनके प्रस्ताव अति शीघ्र भिजवाए जाएं। डॉ बाघमार ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Keeping in mind the resolution of developed India, complete the budget announcements in the timeline - District In-charge Minister Dr. Manju Baghmar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: keeping, mind, resolution, developed, india, complete, budget, announcements, timeline, district, in-charge, minister, dr manju baghmar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved