भीलवाड़ा। करेडा थाना पुलिस ने क्षेत्र मे बढ रही चोरी की वारदातो पर लगाम लगाते हुए दो आरोपियो प्रभुलाल उर्फ प्रभु पिता ईश्वर लाल उम्र 23 साल निवासी सिजाडी का बाडिया (चिताम्बा) थाना करेडा,प्रकाश चन्द्र गुर्जर पिता भागू उम्र 25 साल निवासी भभाणा थाना करेडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार दिनंाक 05.12.2024 को प्रार्थी नेनाराम पिता मांगुजी गुर्जर निवासी सुनारिया थाना करेडा जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 02.12.2024 की मध्य रात्रि पर श्री कृष्णा माईनिगं के उपर रखे सामान इलैक्ट्रॉनिक सामान, वायर व कोपर केबिल तथा ट्रंासपोर्ट के विभिन्न सामान चोरी करके ले गये।
पुलिस ने प्रकरण सख्या 274/2024 अपराध धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखकर पुर्व में चालानशुदा अपराधियों, थाना के हिस्ट्रीशीटर से पुछताछ एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। पुलिस टीम मे अर्जुन लाल गुर्जर उप निरीक्षक थानाधिकारी,पुखापुरी कानि 2145, भगवान लाल कानि 591,रामदेव कानि 90,सुरेश कुमार कानि 2292,हंसराज कानि 952,राकेश कुमार कानि 153 थाना करेडा भीलवाड़ा शामिल थे।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope