• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कला संवाद 3.0 का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

Kala Samvad 3.0 organized, about 200 students from various schools participated - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के एसयू सोसाइटी द्वारा कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अमृत मंथन तथा कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


संगम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रो विनेश अग्रवाल ने बताया की अमृत मंत्र के अंतर्गत ए आई हर क्षेत्र में मानव बुद्धिमत्ता से अधिक सक्षम हो सकता है, विषय पर हिंदी तथा अंग्रेजी में वाद विवाद प्रतियोगिता तथा ऑन स्पॉट विभिन्न विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कलाकृति कार्यक्रम में हैंडमेड, स्केच,ज्वैलरी प्रदर्शनी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फेस पेंटिंग, ब्रशलेस पेंटिंग, डिस्क्राइब एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्टूडेंट सोसाइटी की असिस्टेंट डीन डा श्वेता बोहरा ने कला मंथन की रूपरेखा को बताया।प्रो विनेश अग्रवाल ने बाहर से आई सभी प्रतिभागी टीम का परिचय कराया तथा सभी को जीतने की बधाई दी।

कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन ने सभी आगंतुक प्रतिभागियों का स्वागत किया।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कहा कि जो आज प्रतिभागी आए है कुछ विजेता बनेंगे तथा बाकी विद्यार्थी यहा से कुछ न कुछ सीख के जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

परिणाम में कलाकृति में फेस पेंटिंग में प्रथम अलवीरा टेटे,निवेदिता राणावत सोफिया स्कूल, द्वितीय शिष्टि शर्मा, वर्षा शर्मा सोफिया स्कूल, हैंडमेड क्रिएटिव में प्रथम हर्षिता सोफिया स्कूल, द्वितीय निहारिका टीम महिला आश्रम स्कूल,पेंटिंग में प्रथम सुमित गुर्जर राजेंद्र मार्ग स्कूल, द्वितीय निहारिका जैन संगम एक्सीलेंस स्कूल, ब्रशलेस पेंटिंग में प्रथम वेदांत शर्मा सेंट अंसलम स्कूल,द्वितीय शंभवी दाधीच सोफिया, डिस्क्राइब एंड ड्रॉ में प्रथम सारा पठान,तनिस्का सेंट अंसलम स्कूल,द्वितीय एलिना शेख, निधाह खान सोफिया स्कूल,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रथम सोफिया स्कूल की पूनम टीम,द्वितीय महिला आश्रम की राजकंवर टीम, वाद विवाद अंग्रेजी में प्रथम अर्हम जैन संगम स्कूल,द्वितीय पूर्वी हरीचा, तृतीय पृथ्वी सोनी सोफिया, वाद विवाद हिंदी में प्रथम स्तुति बिरला सोफिया स्कूल, द्वितीय धनवेंद्र शर्मा राजेंद्र मार्ग, तृतीय खुशी शर्मा सोफिया, निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में प्रथम स्वस्ति मूंदड़ा सोफिया स्कूल, द्वितीय वैदेही गग्गर सोफिया, निबंध हिंदी में प्रथम अनुश्रुति सोफिया स्कूल, द्वितीय जयश्री राठौर सेंट अंसलम स्कूल रहे। सभी कलाकृति के विजेताओं को प्रथम स्थान पर 2100 रुपए तथा द्वितीय स्थान पर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार ,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी गई।

अमृत मंथन कार्यक्रम के सभी विजेताओं में प्रथम को 5000 ,द्वितीय को 3000 ,तथा तृतीय स्थान को 2000 रुपए नकद,सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टर डा अमित जैन ने सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के कोर्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा 17 जनवरी को आयोजित होने वाले जुगाड मेले के लिए आमंत्रित किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्टूडेंट अफेयर के विधार्थी आर्यन सेठिया ,सृष्टि राज,प्रीतम सिंह ,दीपक भट्ट ,कशिश माहेश्वरी, सेजल संचेती ,दिव्यांशी जोशी ,करुणा पारीक ,महेश सुवालका, निविता बूलिया, भारतीसुथार, तनीषा पाल, अभिनव जैन, प्रियांशु राठी, वरदान बोहरा ,लावीना,माही,भूमिका,नीरज,विश्वेंद्र,महावीर आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में सभी स्कूल से पधारे फैकल्टी कॉर्डिनेटर तथा सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट दिया गया।सोफिया स्कूल भीलवाड़ा को विजेता रनिंग ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन सूफिया हयात, हर्ष सोमानी ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kala Samvad 3.0 organized, about 200 students from various schools participated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kala samvad, 30 organized, 200 students, various, schools, participated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved