भीलवाड़ा। नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम लेकर आसाम प्रदेश से निकला कारवॉ ए मोहब्बत शनिवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचा। कारवें के यहां पहुंचने पर पीयूसीएल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित बैठक समाज में फैली रही नफरत के बारे में लोगों राय लेकर उस पर चर्चा की गई। चर्चा में सामाजिक कार्यकर्ता तारा अहलूवालियां व भंवर मेघंवशी ने भी भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कारवां-ए-मोहब्बत के आयोजक हर्ष मंदर ने कहा कि आज देश में फिजां बिगडती जा रही है और चारों तरफ नफरत, डर व हिंसा की आंधी चल रही है। यदि इस बढ़ती नफरत को रोका नहीं गया तो यह समाज को खत्म कर देगी। इसके लिए हमने नफरत के खिलाफ मोहब्बत का आह्वान लेकर 4 सितम्बर को असम से कारवां-ए-मोहब्बत यात्रा शुरू की है। अब तक हमने झारखण्ड, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश व हरियाणा होते हुए राजस्थान पहुंची है। हमारे इस कारवां में 40 साथी है और हर जगह पर साथी बदलते रहते हैं। हमारी यह यात्रा हर जगह पर हिंसा से परेशान परिवारों से भी मिल रही है और उनका दर्द को समझ रहे हैं।
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope