• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संयुक्त निदेशक डॉ. प्रकाश शर्मा व सीएमएचओ डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने किया PHC पुर का निरीक्षण

Joint Director Dr. Prakash Sharma and CMHO Dr. Chetendra Puri Goswami inspected PHC Pur - Bhilwara News in Hindi

भीलवाडा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है।

अभियान के दौरान संयुक्त निदेशक जॉन उदयपुर डॉ.प्रकाश शर्मा और सीएमएचओ डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुर का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी देकर गुड़ व चने का वितरण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने बताया कि अभियान के दौरान हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को नियमित रूप से जिले के पंजीकृत निजी जांच सेन्टरों पर मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत शनिवार को विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई। गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी देकर गुड़ व चने का वितरण भी किया।
सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु मां वाउचर योजना की शुरूआत की गयी है। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान की कम से कम एक सोनोग्राफी निःशुल्क की जा रही हैं। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं को समय पूर्व पता लगाकर निदान/प्रबंधन सुनिश्चित कर राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Joint Director Dr. Prakash Sharma and CMHO Dr. Chetendra Puri Goswami inspected PHC Pur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, pradhan mantri surakshit matritva abhiyan, pregnant women health check-up, medical and health department, pmsma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved