|
भीलवाड़ा। जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव का कार्यक्रम तेरापंथ भवन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष देवी सिंघवी,मुख्य अतिथि कमला चोधरी,बलवीर चोरड़िया व विशिष्ट अतिथि मंजू पोखरना थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमिता बाबेल द्वारा बसंत पंचमी पर आधारित प्रश्न पूछे गए, प्रीति बघेरवाल द्वारा खेल खिलाये गये। इस दौरान उपाध्यक्ष नीतू चोरड़िया,दीप्ति अजमेरा,पूर्व चीफ सेक्रेटरी सपना तातेड़,जूली सूरिया,प्रीति जैन पलक भड़कतिया,मोनिका रांका,रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, अंजुला डांगी, मंजू खटवड़, दीपा सिसोदिया, रश्मि लोढ़ा, प्रीति सुराणा, किरण चोरड़िया, अनुभा लोढ़ा, सीमा पाटौदी, उषा काला, श्वेता बांठिया, अंकिता भूरा, कविता नाहर, जिम्मी जैन, नीतू सुतरिया, निर्मला बुलिया, अनीता डांगी, निकिता जैन, नीलू खटोड़,कुसुम मेहता, अंजना सिसोदिया, सरिता जैन, कनकावती चंडालिया, मनीषा शाह, कल्पना पारख सहित कई महिलाओ ने भाग लिया। आभार चीफ सचिव अर्चना पटौदी ने किया। वही संचालन सोनल मेहता ने किया।
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope