भीलवाड़ा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना इंचार्ज अर्जुनलाल गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एसएचओ धीरेंद्र शास्त्री को 'किराए का महाराज' बताते हुए कहते हैं, "इनसे पूछना कि इनके खिलाफ पहला मुकदमा किसने दर्ज किया था। अगर ये बता दें, तो यहीं पर इनकी पूजा करूंगा और आरती करूंगा।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और इस पर शिकायत दर्ज होने के बाद, भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच आसींद डिप्टी ओमप्रकाश सोलंकी को सौंपी गई है।
एसएचओ का कहना- वीडियो एडिट किया गया है
इस मामले में थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने अपनी सफाई दी है, और कहा है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उनका कहना है कि यह महिला से की गई बातचीत का संपादित रूप है, जो शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया। गुर्जर ने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सभी की आस्था के केंद्र हैं, और किसी ने जानबूझकर उनके खिलाफ यह वीडियो वायरल किया है।
इस विवाद के बाद, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलकर सामने आता है।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope