भीलवाड़ा। जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की दो दिवसीय बैठक में वैश्य समाज के विधायकों और सांसrदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वही लोकसभा में सचेतक एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित कई विधायकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी का सम्मान किया गया, साथ ही उनकी सामाजिक और धार्मिक सेवाओं को सराहा गया। बैठक का प्रमुख विषय ‘‘विकसित भारत 2047‘‘ था, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘विकसित भारत 2047‘‘ का सपना तभी साकार होगा जब समाज के हर वर्ग का सामूहिक प्रयास और योगदान होगा। उन्होंने वैश्य समाज को आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक विकास का एक प्रमुख स्तंभ बताया और इसे देश की प्रगति के लिए आवश्यक माना।
दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज सदियों से व्यापार और उद्योग में अग्रणी रहा है और आने वाले वर्षों में यही नेतृत्व भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने पर जोर दिया, ताकि वे वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश चोधरी ने वैश्य समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमें शिक्षा, तकनीक, और उद्यमिता के माध्यम से नई ऊंचाइयों को छूना होगा।
उन्होंने समाज के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और इसे देश के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा से जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा,राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य कल्पेश चोधरी,युवा संभाग अध्यक्ष देवेंद्र ढाणी,युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी,महामंत्री आशीष अग्रवाल,और संभाग प्रभारी महिला श्रीमती आरती कोगटा उपस्थिति थी।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope