- आधार रजिस्ट्रार की बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को समस्त आधार रजिस्ट्रार की बैठक अति जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में अति जिला कलक्टर ने समस्त रजिस्ट्रारों को निर्देशित किया कि किसी भी आधार सेवा केन्द्र पर निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाये एवं प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में परिवार के सदस्यों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए आधार केन्द्रों पर आमजन की संख्या में बढोतरी हुई है। इस संबंध में सभी रजिस्ट्रार को टोकन सिस्टम से आधार अपडेशन करवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे आमजन टोकन पर दिये हुए समय के अनुसार उपस्थित हो सके तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
आधार सेवा केन्द्रों पर आमजन के लिए पेयजल तथा छाया की व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 13 आधार केन्द्र संचालित है जिस पर उपस्थित होकर आमजन अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope