भीलवाड़ा। जिले के उद्योगपति का सपना था कि वह भीलवाड़ा जिले में करोड़ो रूपये की लागत का उद्योग स्थापित कर यहा के लोगो को रोजगार दें,मगर जिले के उद्योग विभाग के अधिकारियो ने उद्योगपति को तवज्जो नही दी। जिसके चलते उद्योगपति ने मध्यप्रदेश सरकार से संपर्क कर एथोनोल प्लांट के लिये 150 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश के नीमच जिले में निवेश करने की शुरूवात करते हुए,एमओयू साईन किया। एमओयू साईन होते ही मध्यप्रदेश सरकार ने उसे 99 वर्ष की लीज पर जावद तहसील के मोरवन गांव में 8.70 हैक्टेयर भूमि आवंटित कर दी। जानकारी के अनुसार जिले के आसींद तहसील के नारायणपुरा निवासी एवं हीरा मीराई ग्रीन एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक महादेव गुर्जर का जिले में पेट्रोल पंप,इलेक्ट्रिक से जुडा बड़ा व्यापार है। उनके द्वारा जिले में 150 करोड़ रूपये का एथेनोल प्लांट लगाने का प्रस्ताव जिला उद्योग विभाग को दिया गया था। मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्हे न जमीन संबंधी कोई आश्वासन मिला। इसको लेकर उन्होने भीलवाड़ा में जिले मंे उद्योग लगाने का विचार त्याग कर मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने का फैंसला लिया। मध्यप्रदेश के मंत्री राज्यवर्धन ने उनके साथ एमओयू करके उन्हें हाथों हाथ सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope