• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. के सानिध्य में उवसग्गहरं स्रोत से प्रभु पार्श्वनाथ की भक्ति

In the presence of Mahasadhvi Kumudlataji M.S., worship of Lord Parshvanath from Uvasaggahar Srot. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में गुरूवार को अनुष्ठान आराधना में उवसग्गहंर स्रोत के माध्यम से प्रभु पार्श्वनाथ की आराधना एवं भक्ति का रंग जमा तो पूरा वातावरण आध्यात्मिक उर्जा से परिपूर्ण हो गया। आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा सुभाषनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक अनुष्ठान आराधना में महासाध्वी मण्डल ने ‘‘ उवसग्गहंर स्रोत’’ का जाप कराया। भक्ति आराधना के इस संगम में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा ही नहीं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्ध भावों के साथ इस मंत्र का जाप किया तो पूरा वातावरण पवित्र एवं पावन हो गया। महासाध्वी मण्डल ने कहा कि भगवान महावीर के निर्वाण के 125 वर्ष बाद आचार्य भद्रबाहुस्वामी द्वारा रचित उवसग्गहरं स्रोत नवकार महामंत्र के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है। उनकी इसकी रचना पार्श्व यक्ष की आराधना में की। शुद्ध भावों के साथ इसका जाप करने से हर प्रकार के उपसर्ग ओर संकट टल जाते है। जाप की स्तुति से हम अपने कर्मो को हल्का करने का प्रयास कर सकते है। अनुष्ठान के शुरू में महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में श्री व्रज पंज्जर स्तोत्र की आराधना की गई। अनुष्ठान में स्वर साम्राज्ञी महासाध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा.,वास्तुशिल्पी साध्वी पद्मकीर्तिजी म.सा.,विद्याभिलाषी साध्वी राजकीर्तिजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अनुष्ठान के शुरू में लाभार्थी परिवारों,अतिथियों एवं चातुर्मास समिति एवं सुभाषनगर श्रीसंघ के पदाधिकारियों द्वारा नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। अनुष्ठान के लाभार्थी लक्ष्मणसिंह संजूलता अनुराग एकता बाबेल परिवार, मदनलाल सुशीलदेवी,संजय अनिता, मोहित मीनाक्षी सिपानी परिवार, मदनलाल बलवीरदेवी,संजय नेहा, अजय नीतू चौरड़िया परिवार,नवरतनमल राजेशकुमार राकेशकुमार बम्ब परिवार,भूपालसिंह, राजेन्द्रसिंह मधुदेवी, सौरभ अर्पिता, वैभव मोनिका चण्डालिया परिवार, बंशीलाल कमलादेवी,शरदकुमार निशा,शैलेन्द्र श्रेष्ठा बोहरा परिवार रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ निवासी डॉ.सुशीला लड्ढ़ा ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्रसिंह राठौड़, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक, सुरेश बम्ब, चित्तौड़गढ़ निवासी नरेन्द्र चौरड़िया, अशोक श्रीश्रीमाल, सुनील बोहरा आदि थे। सुभाषनगर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का स्वागत चातुर्मास समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, सचिव राजेन्द्र सुराना, उपाध्यक्ष सुनील नाहर, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी,मंत्री बंशीलाल बोहरा, जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, चातुर्मास समिति महिला मण्डल की अध्यक्ष निर्मला भड़कत्या, मंत्री लाड़जी मेहता, पुष्पा गोखरू,सीमा नाहर,सुभाषनगर महिला मण्डल की अध्यक्ष टीना बापना, मंत्री राखी खमेसरा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने किया। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा शहर ही नहीं चित्तौड़गढ़,बिजयनगर, गुलाबपुरा, आसीन्द, बदनोर, गंगापुर,रायपुर,माण्डल सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएं उमड़े। श्रद्धा एवं भक्ति भाव से ओतपा्रेत श्रावक-श्राविका इस कदर उमड़े कि विशाल पांडाल भी छोटा प्रतीत हुआ ओर लोगों ने जहां स्थान मिला वहां बैठ अनुष्ठान आराधना की। कई श्रावक-श्राविकाओं ने आयम्बिल, एकासन, उपवास तप के प्रत्याख्यान भी लिए। कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the presence of Mahasadhvi Kumudlataji M.S., worship of Lord Parshvanath from Uvasaggahar Srot.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, sadhvi dr kumudlataji\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved