• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने मांडल में लोगों के घरों पर जाकर पूछा- पानी आ रहा है कि नहीं ?

In-charge Secretary Naveen Mahajan went to peoples homes in Mandal and asked whether water was coming or not. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। पानी आ रहा है कि नही, पानी कितने अंतराल में आ रहा हैं? क्या पानी साफ आ रहा है? प्रेशर कितना आ रहा है? यह पूछा मांडल कस्बे में निवास कर रहे लोगों से, जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने, महाजन मांडल कस्बे में सुबह पेयजल सप्लाई के दौरान स्थानीय लोगों से मिलें।


जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ सुबह 7 बजे से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहें। उन्होंने इस दौरान मांडल में घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई की जांच की और लोगों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया। इसके पश्चात उन्होंने खारी का लांबा में श्रीविजय गौशाला का निरीक्षण किया और हुरडा में नरेगा साइट पर नरेगा कार्यों की जानकारी ली।

साथ ही गुलाबपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा और हीटवेव प्रबंधन संबधी सुविधाओं को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी ली। प्रभारी सचिव नवीन महाजन व जिला कलक्टर नमित मेहता ने इसके पश्चात खारी का लांबा स्थित श्रीविजय गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में कुल 532 गौवंश पाए गए।

साथ ही गौशाला में लगभग 1200 टन सूखे चारे के भंडार का भी निरीक्षण किया। महाजन ने इस दौरान फायर अलार्म, हाइड्रेंट सिस्टम लगवाने और चारे के स्टॉक का बीमा करवाने के संबंध में संचालकों को निर्देशित किया। उन्होंने तेज गर्मी को देखते हुए गायों के छाया हेतु निर्मित टिन शेड में तकनीकी सुधार कर अधिक ठंडा बनाने के लिए विकल्प तलाशने पर जोर दिया।

उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अलका गुप्ता को पशुओं के समय समय पर टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच के लिए भी निर्देशित किया। ग्राम पंचायत हुरडा में नरेगा साइट पर मौजूद मेट से नरेगा कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजद बीडीओ को भीषण गर्मी को देखते हुए श्रमिको को हीट वेव से बचने के संबध में जागरूक करने की बात कही। साथ ही टास्क को 10.30 बजे तक पूर्ण करवाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रचण्ड गर्मी (तापमान) के दृष्टिगत योजनान्तर्गत कार्यों का समय परिवर्तन कर नरेगा कार्य का समय अब प्रातः 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (विश्राम काल रहित) किया गया है। साथ ही नरेगा योजनान्तर्गत यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार अपना कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह किए गये कार्य की माप, मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने व समूह मुखिया के हस्ताक्षर उपरान्त प्रातः 10:30 बजे के पश्चात (एनएमएमएस की निर्धारित प्रकियानुसार दूसरी पारी की हाजिरी अंकन उपरांत) कार्य स्थल छोड़ सकता है।

यहां उन्होंने पानी, छाया और मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुलाबपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र, लेबर रूम, प्रसूति वार्ड, जांच कक्ष, रोगी भर्ती वार्ड आदि में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। तेज गर्मी के बीच मौके पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कूलर, पेयजल एवं एयर कंडीशनर संबंधी व्यवस्थाएँ जाँची गई।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल ने लगे कूलरों से मरीजों को गर्मी से मिल रही राहत पर संतोष जताया। प्रभारी सचिव ने इस दौरान मरीजों से भी बातचीत कर सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों एवं परिजनों ने दी जा रही सेवाओं पर संतोष जताया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी को चिकित्सालय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सालय में गायनिक डॉक्टर, सहित भयंकर गर्मी व पेयजल व्यवस्था के लिए चिकित्सालय मुख्य द्वार के सामने टीन सेड के संबध में भी निर्देशित किया।

प्रभारी सचिव ने गुलाबपुरा में पानी, बिजली चिकित्सा और हीट वेव प्रबंधन को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन करें और अत्यधिक गर्मी के इस सीजन में नागरिकों को बिजली और पानी की समुचित आपूर्ति और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के माकूल इंतजाम कर राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन अलका गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, मांडल एसडीएम मनोज कुमार, एसडीएम गुलाबपुरा रोहित चौहान उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In-charge Secretary Naveen Mahajan went to peoples homes in Mandal and asked whether water was coming or not.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: in-charge secretary naveen mahajan, went to peoples homes, mandal, asked whether water was coming or not, bhilwara, adm administration ratan kumar, joint director animal husbandry alka gupta, superintending engineer phed rajpal singh, cmho dr cp goswami, mandal sdm manoj kumar, sdm gulabpura rohit chauhan, cmho dr cp goswami, community health centre, gulabpura, dr alka gupta, joint director of animal husbandry department, secretary in-charge naveen mahajan and district collector namit mehta inspected shrivijay gaushala located in khari ka lamba, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved