• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आचार्य महाश्रमण की मेवाड़ यात्रा का दायित्व हस्तांतरण के साक्षी बने सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं

Hundreds of monks and nuns witnessed the transfer of responsibility for Acharya Mahashramans Mewar Yatra. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अहमदाबाद चातुर्मास संपन्न कर मेवाड़ की और विहार करेंगे। इस दृष्टि से अहमदाबाद चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा आगामी मेवाड़ यात्रा हेतु ध्वज और दायित्व हस्तांतरण का कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में कोबा अहमदाबाद स्थित प्रेक्षा विश्व भारती में आयोजित हुआ। सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं की साक्षी में अहमदाबाद चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अरविंद संचेती और उनकी टीम ने मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत और टीम को एक माह की यात्रा का ध्वज प्रदान कर दायित्व हस्तांतरित किया। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने चातुर्मास संपन्न होने पर परदेशी राजा के संस्मरण को बड़े ही मार्मिक तरीके से फरमाया। अपने मंगल प्रवचन में आचार्य श्री ने फरमाया कि श्रावक श्राविकाओं में उनके जीवन में धर्म की श्रद्धा बनी रहे। जिस तरह से पानी बहता रहे वही श्रेष्ठ होता है उसी तरह से साधु तो रमता ही भला होता है। मेवाड़ का श्रावक समाज इस यात्रा में अधिक से अधिक धर्म लाभ लेकर जीवन को रमणीय बनाए। मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आचार्य महाश्रमण ने महती कृपा कर एक माह की मेवाड़ यात्रा का सम्पूर्ण दायित्व मेवाड़ कांफ्रेंस को प्रदान किया है इसके लिए मेवाड़ का सम्पूर्ण श्रावक समाज आपके प्रति कृतज्ञ है। आचार्य संघ अपनी धवल वाहिनी के साथ लम्बे-लम्बे डग भरते हुए अहमदाबाद चातुर्मास स्थल से विहार कर मेवाड़ की ओर पधार रहे है। आगामी 20 नवंबर को आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह ऋषभदेव में आयोजित होगा। जिसमें संपूर्ण मेवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों के 5000 से ज्यादा श्रावक श्राविकाएं सहभागी बनेंगे। फत्तावत ने आचार्य महाश्रमण से मेवाड़ में चातुर्मास कराने का पुरजोर निवेदन किया जिसकी श्रावक श्राविकाओं ने झोली फैलाकर अर्जी रखी। पूरा पंडाल मेवाड़ में चातुर्मास कराओ के नारों से गुंजायमान हो गया।
दायित्व हस्तांतरण कार्यक्रम में राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में संयोजक पंकज ओस्तवाल, किशनलाल डागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरडिय़ा, महामंत्री बलवंत रांका, कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा, अभातेयूप के अध्यक्ष पवन मांडोत, टी पी एफ के उपाध्यक्ष नवीन चोरडिय़ा, कल्याण मित्र डॉ विनोद पोरवाल, सलिल लोढ़ा,तेरापंथ मेवाड़ मंडल अहमदाबाद के अध्यक्ष रमेश पगारिया, मंत्री कपिल पोखरना, दीपक सिंघवी,सुबोध दुग्गड, विनोद मांडोत,सुनील मुनोत, सूरजमल इन्टोदिया,नानालाल कोठारी,जय चौधरी, राकेश सूतरिया, लाभचंद हिंगड, ताराचंद सिंघवी, प्रकाश पितलिया, आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फत्तावत ने बताया कि 6 नवम्बर प्रात: मंगल विहार करते हुए गांधी नगर, 7 नवम्बर को सिहोली, 8 नवम्बर को चन्द्रकला, 9 नवम्बर को प्रांतिज, 10 नवम्बर को सलाल, 11 नवम्बर को हिम्मतनगर, 12 नवम्बर को विरावड़ा, 13 नवम्बर को रामगढ़, 14 नवम्बर नंदीसन, 15 नवम्बर को शामलाजी होते हुए 16 नवम्बर को रतनपुर बॉर्डर राजस्थान सीमा में प्रवेश करेंगे। जहां सम्पूर्ण धवल वाहिनी का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। आचार्य महाश्रमण 25 व 26 नवम्बर को उदयपुर, 29 नवम्बर को नाथद्वारा, 30 नवम्बर को कांकरोली, 1 दिसम्बर को राजसमंद, 2 दिसंबर को केलवा, 5 दिसम्बर को दिवेर आदि मेवाड़ के मुख्य क्षेत्रों में प्रवासित रहेंगे। जहां सम्बंधित क्षेत्रों की तेरापंथी सभाएं आचार्य संघ की अगवानी करते हुए धार्मिक, आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hundreds of monks and nuns witnessed the transfer of responsibility for Acharya Mahashramans Mewar Yatra.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, chaturmas, acharya mahashraman, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved