• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिन्दुस्तान जिंक के समर कैम्प का समापन, ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाई चमक

Hindustan Zincs summer camp concludes, rural talents shine - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा माइंस के ग्रामीण विकास के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सम्बल ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालक आगुचा में आयोजित हुआ। जिसमें आस पास के क्षेत्र के 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 200 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आई। माध्यमिक कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के परिणाम में गुणवत्तापुर्ण सुधार एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये हिन्दुस्तान जिंक के आस पास के क्षेत्र के गांवों के चयनित विद्यार्थियों के लिये एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक आगुचा में आयोजित किया। शिविर में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ साथ इस वर्ष आवासीय कैम्प में डिजिटल कक्षाएं, ओडियो-विजुअल सामग्री, हैंड्स-ऑन गतिविधियांें को भी शामिल किया गया। समापन समारोह में सहायक मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शिव टेलर, राजकीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार, रामपुरा आगुचा माइंस यूनिट हेड वेकेश चित्तौड़ा, आगुचा माइंस मजदूर संघ के महामंत्री एमके सोनी, सीएसआर हेड अभय गौतम एवं सीएसआर टीम उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा कर छात्रों को सदैव और अधिक प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात की सराहना की कि यह सीखने के लिए एक बेहतरीन मंच है। हिन्दुस्तान जिंक एवं विद्या भवन सोसायटी द्वारा एक माह तक आयोजित इस समर कैंप में विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की कोचिंग दी गयी साथ ही समेकित पर जोर देते हुए योगा, खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। रामपुरा आगूचा के कर्मचारियों ने वालंटियर सेवा देते हुए विद्यार्थियों को जीवन कौशल, समय प्रबंधन, करियर काउसंलिंग एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। साथ ही उदयपुर में आयोजित आवासीय शिविर में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन कराया गया, जिससे वे इन विषयों के बारे में सामान्य जानकारी को रुचिकर तरिकों से सीख सकें। छात्रों ने गीत और नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 6 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में जहां पद रिक्त है विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के विषयध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindustan Zincs summer camp concludes, rural talents shine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, hindustan zinc, summer camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved