• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिन्दुस्तान ज़िंक ने जीता इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा में सर्वोच्च स्थान

Hindustan Zinc wins top spot in safety at the Intra-Zonal Mine Rescue Competition 2025 - Bhilwara News in Hindi

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा उप महानिदेशक के तत्वावधान में रामपुरा अगुचा खदान में हुआ आयोजन रामपुरा अगुचा (भीलवाड़ा)। वेदांता समूह की इकाई और देश की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड (HZL) ने एक बार फिर खनन सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है।
कंपनी ने इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन अपने रामपुरा अगुचा खदान परिसर में किया। यह प्रतियोगिता खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS), उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य खदानों में कार्यरत रेस्क्यू टीमों की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता, तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का परीक्षण करना था।
रामपुरा अगुचा रेस्क्यू रूम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक विनोद रजक उपस्थित थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में के. रविंदर, डॉ. आई. सत्यनारायण, टॉम मैथ्यूज़ सहित डीजीएमएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्तान ज़िंक की सुरक्षा संस्कृति
हिन्दुस्तान ज़िंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा – “हिन्दुस्तान ज़िंक में सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि एक गहराई से जमी हुई संस्कृति है जो हर कार्य को दिशा देती है। इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता हमारे ‘प्रिपेयर्डनेस’, टीम वर्क और ऑपरेशनल उत्कृष्टता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। विशेष रूप से महिला बचाव दलों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि यह उद्योग अब लैंगिक समानता की नई दिशा में अग्रसर है।”
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ सुरक्षा के साथ-साथ गर्व, आत्मविश्वास और उद्देश्य की भावना को भी मज़बूत करती हैं।
प्रतियोगिता की रूपरेखा और भागीदारी
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें दो महिला बचाव दल भी शामिल थीं। टीमों ने लाइव रेस्क्यू रिले, वैधानिक परीक्षण, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सिमुलेशन जैसे चरणों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। ये सभी कार्यक्रम इस तरह डिजाइन किए गए थे कि प्रतिभागियों की वास्तविक संकट परिस्थितियों में त्वरित निर्णय क्षमता और टीम समन्वय की परीक्षा ली जा सके।
मुख्य आयोजन और पुरस्कार वितरण
दूसरे दिन आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आर.टी. मांडेकर, उप महानिदेशक (खान सुरक्षा), डीजीएमएस, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त किशोर कुमार एस. (सीओओ, हिन्दुस्तान ज़िंक), राममुरारी (सीईओ, रामपुरा अगुचा), और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में कुल 6 प्रमुख कार्यक्रम हुए — मार्च पास्ट, थ्योरी परीक्षा, प्राथमिक उपचार, वैधानिक मूल्यांकन, रेस्क्यू रिले, और भूमिगत खदान में वास्तविक बचाव व पुनर्प्राप्ति सिमुलेशन।
विजेता टीमों का गौरव
समापन सत्र में 25 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें से 8 प्रमुख श्रेणियाँ मंच पर वितरित की गईं। रामपुरा अगुचा खदान की पुरुष टीम ने ओवरऑल विजेता का खिताब जीता। राजपुरा दरीबा खदान टीम उपविजेता रही।
वहीं हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड और रामपुरा अगुचा की महिला टीम के बीच द्वितीय उपविजेता के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महिला टीमों के शानदार प्रदर्शन ने खनन क्षेत्र में लैंगिक समावेशन की नई मिसाल कायम की।
सुरक्षा, नवाचार और समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता
इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 का समापन हिन्दुस्तान ज़िंक के उस सतत प्रयास को रेखांकित करता है, जिसके तहत कंपनी सुरक्षा उत्कृष्टता, तकनीकी नवाचार और समावेशी विकास को प्राथमिकता देती है। कंपनी का उद्देश्य केवल खनन नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, जिम्मेदार और सस्टेनेबल माइनिंग मॉडल को स्थापित करना है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बने।
हिन्दुस्तान ज़िंक, जो विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनियों में गिनी जाती है, अपने हर ऑपरेशन में यह सुनिश्चित कर रही है कि मानव जीवन, पर्यावरण और समुदाय—तीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे। कंपनी ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया है कि “सुरक्षा ही सफलता की पहली शर्त है।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindustan Zinc wins top spot in safety at the Intra-Zonal Mine Rescue Competition 2025
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindustan zinc, wins, top spot, safety, intra-zonal mine, rescue, competition 2025, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved