भीलवाड़ा। भारतवर्ष एवं विश्वविख्यात करियर काउंसलर, स्टडी अब्राॅड एवं स्कालरशिप एक्सपर्ट हिमांशु देव ने आज भीलवाड़ा में छात्र व छात्राओं को कैरियर व काॅलेज सलेक्शन को लेकर जागरुक किया। देव संगम स्कुल की कैम्ब्रिज इन्टरनेशनल कोर्डिनेटर अंजलि खण्डेलवाल के निमंत्रण पर भीलवाड़ा आए और रविवार को शहर के एक निजी रिसोर्ट में कैरियर को लेकर छात्र व छात्राओं से रुबरु हुए। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी थे जिनके सवालों व जिज्ञासाओं को हिमांशु देव ने समझा और उसका उपाय भी बताया। साथ ही बच्चों को कैरियर के प्रति आश्वस्त किया कि कम अंक प्राप्त कर भी वो अपना कैरियर बना सकते है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए भीलवाड़ा की अंजलि खण्डेलवाल ने बताया कि हिमांशु देव अमेरिका में पूर्ण छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पश्चात् यूनिवर्सिटी आॅफ नार्थ कैरोलाइना अमेरिका में लेक्चरर पद एवं अमेरिकी काॅन्सुलेट में एजुकेशन प्रोग्राम में सीनियर एडवाइजर पद पर रहते हुए देश के बड़े से लेकर छोटे नगरों से हजारों छात्र-छात्राओं को पूर्ण अथवा अधिक से अधिक छात्रवृत्तियों पर हाॅर्वर्ड, कोलंबिया, आॅक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज तथा विश्व के अन्य उच्चतम विश्वविद्यालयों में भेजा। देव ने संपूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप एवं मध्य-पूर्व एशिया में टाॅपर से लेकर मध्यम अंक पाने वाले लाखों बच्चों का चमत्कारिक रूप से आश्चर्यजनक परिणामों के साथ मार्गदर्शन किया है जिसके लिये उन्हें वाशिंगटन डी.सी. और शिकागो में वरिष्ठ प्रशिक्षण के लिए चुना गया एवं दुबई, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड और अन्य सरकारों से लेकर अनेक भारतीय राज्यों की सरकारों ने आमंत्रित किया। करियर एवं शिक्षा परामर्श के लिए एक अद्वितीय, समग्र और वास्तव में जादुई दृष्टिकोण के माध्यम से अब वे भीलवाड़ा के बच्चों और परिवारों के लिए समय-समय पर अंजलि खण्डेलवाल के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। खण्डेलवाल ने बताया कि गणित में 50 प्रतिशत के साथ एक छात्र का विश्व के एक शीर्ष इंजीनियरिंग कार्यक्रम में प्रवेश, 25 बैकलाॅग के बावजूद सपना साकार करने जैसा बीएमडब्ल्यू में काम करना, मुंबई की धारावी मलिन बस्तियों से अब सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में जाने जैसी और अविश्वसनीय जीवनियाँ रचने के लिए वे दुनियां भर में 500 से अधिक विश्वविद्यालयों और मध्य पूर्व और भारत में लगभग इतने ही स्कूलों में कैरियर को लेकर छात्रों को जागरुक कर चुके है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope