• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोने-चांदी के भाव अधिक होने से बाजार मे बिकने को आई पुरानी ज्वेलरी, व्यापारियो के छूटे पसीने

High gold and silver prices have brought old jewelry to the market for sale, leaving traders worried. - Bhilwara News in Hindi

प्रकाश चपलोत जैन भीलवाड़ा। पिछले कई महिनो से सोने-चांदी के भाव दिन प्रतिदिन नित नई उंचाईयो को छू रहे है। जहां एक और सोने-चांदी के भाव नित नये रिकाॅर्ड बना रहे है। वही सोने-चांदी के बने गहनों का व्यापार करने वालो व्यापारियों के पसीने छूट रहे है। क्योकि वर्षो पहले खरीदे गए सोने-चांदी के पुराने आभूषणों को ग्राहक अपने घरों से निकालकर बाजार मे बेचने को आ रहे है, तब ग्राहको को पता चल रहा है कि सोने मे शुद्धता की मात्रा 60-65 प्रतिशत ही है। वही चांदी मे यह मात्रा 40-50 प्रतिशत भी नही निकल रही है। शादी समारोह मे गिफ्ट एवं उपहार मे मिले चांदी के सिक्के तो अधिकतर खोटे ही निकल रहे है। स्थिति यहां तक बिगड़ी हुई है कि सोने-चांदी के आभूषणो पर पूर्व मे बेचते समय गांरटी देने वाले ज्वैलर्स व्यापारी मुंह छिपाते फिर रहे है, कह रहे है कि नकद वापस नही कर पाएगें, चाहे तो पुरानी ज्वैलरी के बदले नई ज्वैलरी खरीद लो। ग्राहकों का कहना है कि वर्षो पूर्व खरीदे गये आभूषणों के पैसे 100 प्रतिशत शुद्धता के हिसाब से चुकाये थे। अब बेचने पर पता चल रहा है कि इस पुरानी ज्वैलरी मे शुद्धता 50-60 प्रतिशत ही है। यही स्थिति अगर कुछ महीनों-वर्षों तक और चली, तो लोगों का भरोसा छोटे ज्वैलर्स व्यापारियों से उठ जाएगा। लोगो का भरोसा सोने-चांदी की ज्वैलरी का व्यापार करने वाली बड़ी ब्रांडिग कंपनियो पर बढता जा रहा है। चाहे मेकिंग चार्ज ही क्यो न ज्यादा लगे। डीपी ज्वैलर्स के प्रबंधक हर्ष नागौरी ने बताया कि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख सताईस हजार व चांदी का भाव एक लाख 46 हजार के लगभग प्रति किलो के हिसाब से चल रहा है। उस पर तीन प्रतिशत जीएसटी अलग से है। यह भाव जेवराती सोने-चांदी के है। वही सर्राफा व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि बाजार मे चांदी 999 टंच चोरसा के भाव एक लाख अस्सी हजार के लगभग है, वही सोने के भाव एक लाख इगतीस हजार के लगभग चल रहे है। आनलाईन एमसीएक्स पर भाव कम चल रहे है। भाव अत्यधिक होने के कारण व्यापारी हाजिर सोने-चांदी के सौदे नही कर पा रहे है। व्यापार ठप्प सा पड़ा हुआ है। ग्राहक पुराने सोने-चांदी की ज्वेलरी को गला कर बाजार मे बेचने आ रहे है। मगर उसके खरीददार नदारद है। वही नई सोने-चांदी की ज्वेलरी अत्यधिक भाव होने के कारण बिक नहीं पा रही है। सर्राफा बाजार मे वर्तमान मे स्थिति यह है कि खरीददार ग्राहक देखने को भी नहीं मिल रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-High gold and silver prices have brought old jewelry to the market for sale, leaving traders worried.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, gold, silver, jewelry\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved