भीलवाड़ा। उदयपुर रोड़ स्थित नेशनल हाईवे 758 पर ग्राम पंचायत गुरला में नल के द्वारा दूषित पानी आने से ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबुर हैं। जहाँ वार्ड नंबर 7 रेगर मोहल्ला पीपली के पास लगे वॉल्व चेंबर से वार्ड नं 7 सहित रेगर मोहल्ला से जुड़े अन्य वार्डो में पानी की सप्लाई की जाती है।
वॉल्व चेंबर कचरे और गंदे पानी से भरा हुआ है, सप्लाई वॉल्व भी खराब है। जब भी पानी सप्लाई चालू की जाती है तो वाल कुड़ी में पानी व बाहर का पानी भर जाता है,जब नल बन्द हो तब पानी पाइप में चला जाता फिर पानी की सप्लाई होती तो यही गंदगी वाला पानी वॉल्व से पेयजल में मिक्स हो जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी के कारण जो पानी वार्डवासियों को उपलब्ध हो रहा है,वह गन्दा और झागदार पानी आता है। और वार्डवासी इस प्रदूषित पानी के इस्तेमाल को मजबूर हैं। वार्ड के रहवासियों का कहना है। हालांकि गुरला ग्राम पंचायत की स्वच्छता को लेकर उदासीनता का यह कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे अन्य कई मामले हैं,जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope