|
भीलवाड़ा। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 थीम -“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत“ के तहत सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय पर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दौड़ आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिट इंडिया दौड रा.उ.मा.विद्यालय से सदर थाना होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। दौड़ में कोमल गाडरी प्रथम, अनुष्का गाडरी द्वितीय तथा हर्षिता कासोटिया व इंदिरा दरोगा तृतीय स्थान पर रही। दौड में सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, समस्त राजकीय कर्मचारी, महिलाऐं, छात्र-छात्राऐं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्थाओं ने भाग लिया । इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगल किशोर शर्मा, जितेंद्र गोरनानी, गोवर्धन, संदीप लोढतिया, श्रीमती अमिता वर्मा व श्रीमती अनिता जैन, श्रीमति शशिकला चाष्टा मौजूद थे।
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश की सफाई, 'हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं'
'भोजपुरी को अश्लील न कहें', हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Daily Horoscope