• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान की लाखों की जमीन को भूमाफियाओं ने किया खुर्दबुर्द, कार्यवाही की मांग

Farmers land worth lakhs destroyed by land mafia, demand for action - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा । भूमाफियाओं द्वारा गरीब किसानों की जमीनों को ऊंची कीमतों में खरीदने का झांसा देकर खुर्दबुर्द करने के मामले को लेकर पीडित किसान ने कार्यवाही की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।


पीडित भेरू लाल के अधिवक्ता इमरान काजी ने बताया कि बीगोद सरपंच मेहरून बानू के चाचा ससुर युनुस मोहम्मद ने बीगोद निवासी भेरू लाल रैगर जो पेशे से किसान हैं और परिवार सहित खेती करके अपना जीवन यापन कर रहा है। उसकी 2.5 बीघा कृषि भूमि जो बीगोद कस्बे में स्थित हैं, का 2022 में बहत्तर लाख रुपए में खरीदने का सौदा कर साई पेटे दो लाख एक सौ एक रुपए देकर बाकी रुपए सात माह में देकर रजिस्ट्री कराना तय किया। चुंकी भैरू लाल एससी जाति का होने से सौदा करके एग्रीमेंट अपने मिलने वाले मांडलगढ़ निवासी नंदलाल नायक के नाम पर करवाया।

सात माह बीत जाने के बाद जब भेरू लाल ने युनुस मोहम्मद को बकाया राशि देकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने की कहा तो वह टालमटोल करने लगा। और कहने लगा की कुछ दिनों में रजिस्ट्री करवा लूंगा। इस तरह जमीन का सौदा किए हुए को लगभग दो साल से ज्यादा हो जाने पर भी युनुस मोहम्मद ने बकाया राशि नही देने पर भैरू लाल ने इस सौदे को निरस्त करने एवं दिये गये दो लाख रुपए वापस लेने को कहा।

इस पर युनुस मोहम्मद ने कहा की मुझे एक महीने का समय और दो फरवरी 2024 में आपको बकाया राशि देकर रजिस्ट्री करवा लूंगा। फरवरी माह बीतने के बाद भी जब यूनुस मोहम्मद ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो भेरू लाल ने युनुस मोहम्मद को फोन किया तो उसने कई दिनों तक फोन नहीं उठाया और घर पर जाने पर भी वहा नहीं मिलता।

कुछ दिनों पूर्व ही भेरू लाल को जानकारी हुई कि युनुस मोहम्मद ने उसकी जमीन की बकाया राशि दिए बिना और रजिस्ट्री करवाए बिना ही जमीन पर प्लॉटिंग करके बीगोद कस्बे के कई लोगो को अपनी खरीदी हुई जमीन बता कर फर्जी स्टांप पर बेचान नामा करते हुए कई प्लॉट बेच दिये। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग को लेकर बिगोद थाने एवं जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers land worth lakhs destroyed by land mafia, demand for action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers land, worth lakhs, destroyed by land mafia, demand for action, bhilwara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved