भीलवाड़ा । भूमाफियाओं द्वारा गरीब किसानों की जमीनों को ऊंची कीमतों में खरीदने का झांसा देकर खुर्दबुर्द करने के मामले को लेकर पीडित किसान ने कार्यवाही की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीडित भेरू लाल के अधिवक्ता इमरान काजी ने बताया कि बीगोद सरपंच मेहरून बानू के चाचा ससुर युनुस मोहम्मद ने बीगोद निवासी भेरू लाल रैगर जो पेशे से किसान हैं और परिवार सहित खेती करके अपना जीवन यापन कर रहा है। उसकी 2.5 बीघा कृषि भूमि जो बीगोद कस्बे में स्थित हैं, का 2022 में बहत्तर लाख रुपए में खरीदने का सौदा कर साई पेटे दो लाख एक सौ एक रुपए देकर बाकी रुपए सात माह में देकर रजिस्ट्री कराना तय किया। चुंकी भैरू लाल एससी जाति का होने से सौदा करके एग्रीमेंट अपने मिलने वाले मांडलगढ़ निवासी नंदलाल नायक के नाम पर करवाया।
सात माह बीत जाने के बाद जब भेरू लाल ने युनुस मोहम्मद को बकाया राशि देकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने की कहा तो वह टालमटोल करने लगा। और कहने लगा की कुछ दिनों में रजिस्ट्री करवा लूंगा। इस तरह जमीन का सौदा किए हुए को लगभग दो साल से ज्यादा हो जाने पर भी युनुस मोहम्मद ने बकाया राशि नही देने पर भैरू लाल ने इस सौदे को निरस्त करने एवं दिये गये दो लाख रुपए वापस लेने को कहा।
इस पर युनुस मोहम्मद ने कहा की मुझे एक महीने का समय और दो फरवरी 2024 में आपको बकाया राशि देकर रजिस्ट्री करवा लूंगा। फरवरी माह बीतने के बाद भी जब यूनुस मोहम्मद ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो भेरू लाल ने युनुस मोहम्मद को फोन किया तो उसने कई दिनों तक फोन नहीं उठाया और घर पर जाने पर भी वहा नहीं मिलता।
कुछ दिनों पूर्व ही भेरू लाल को जानकारी हुई कि युनुस मोहम्मद ने उसकी जमीन की बकाया राशि दिए बिना और रजिस्ट्री करवाए बिना ही जमीन पर प्लॉटिंग करके बीगोद कस्बे के कई लोगो को अपनी खरीदी हुई जमीन बता कर फर्जी स्टांप पर बेचान नामा करते हुए कई प्लॉट बेच दिये। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग को लेकर बिगोद थाने एवं जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope