भीलवाड़ा। जिले बिजौलियां थानान्तर्गत हथकढ़ शराब तस्करों के गढ़ चिताबड़ा में तीन थानों व आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक दर्जन भट्टियां नष्ट करते हुए करीब तीन हजार लीटर वॉश और सात बाइक जब्त की। पुलिस ने हथकढ़ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिजौलियां थाना प्रभारी पांचूराम चौधरी ने बताया कि हथकढ़ शराब के गढ़ माने जाने वाले चिताबड़ा ग्राम में हथकड शराब बनाने वालो पर रेड की गई। रेड में बिजौलियां, बीगोद व मांडलगढ़ थाना प्रभारी के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी जेपी रंगा व अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान एक दर्जन भट्टियां और तीन हजार लीटर वॉश मिली, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा संदिग्ध मिली सात बाइक भी जब्त की गई। वहीं एक आरोपित को हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अचानक छापे से तस्करों में खलबली मच गई।
थाना प्रभारी चौधरी ने यह भी बताया कि कि इस गांव के कुछ लोग शराब तस्करी के साथ ही मारवाड़ से आने वाले चरवाहों की भेड़ें चोरी करने में लिप्त हैं। इसी को मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope