-स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। समस्त गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट, सोसायटी, फाउण्डेशन व स्वैच्छिक क्षेत्र संस्थाओं से जुड़े विषयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के मध्य दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर परिषद, टाउनहॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की पीड़ा को महसूस करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं का डेटा तैयार कर उनके कार्यों एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए संस्थाओं का स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र में पंजीकरण होना आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उड़ान योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मौजूद संगठनों को दी। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी ने स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा आयोजित किए जा रहे संवाद कार्यक्रम के आयोजन के शुरुआती जिलों में भीलवाड़ा जिले को चुनने के लिए स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष मसीह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने संवाद के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, राजीव गॉधी छात्रवृति योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने भीलवाड़ा जिले के विभिन्न संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कोविड के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों और जिले के विकास के लिए किए जा रहे सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के सलाहकार संजय गौड़ ने स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के कार्यों की विस्तृत रूपरेखा के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ को हरसंभव सहयोग प्रदान करना है। साथ ही उन एनजीओ के माध्यम से अन्य एनजीओ को आमजन के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। जिसके तहत स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा वेब पोर्टल आरंभ किया गया है। जिसमें सभी एनजीओ को अपना रजिस्टेशन करवाना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात् पंजीकृत एनजीओ में से कार्य के आधार पर उनका एक्रीडिएशन किया जाएगा तथा ग्रेडिंग निर्धारित की जाएगी।
सहाड़ा विधायक गायत्री देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंद तथा पंक्ति के अंत में मौजूद लोगों तक लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर ऑडियो,वीडियो माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रथम दिन के विभिन्न सत्रो में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की विशेष योग्य जन गरिमामय पहचान की ओर एक कदम, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य सबका अधिकार,जनजाति विकास व चुनौतियां व नागरिक सुरक्षा,नागरिक मित्र इत्यादि सम्बंधित विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण,योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों पर पारस्परिक परिचर्चा व संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के मनोनीत सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा, पंकज दाधीच, सीईओ हरीश चंद्र शर्मा, विशेष सलाहकार संजय गौड़, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, अनिल डांगी, सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, एडीएम प्रशासन डॉ राजेश गोयल एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा विभिन्न संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।
एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी? वह दिन गए, जब पसीना गुलाब था!
मुंबई: चेंबूर इलाके की एक दुकान में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत
इजराइल का सेंट्रल ग़ज़ा में मस्जिद पर हमला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
Daily Horoscope