भीलवाड़ा। दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का पदस्थापना समारोह भीलवाड़ा में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी के सानिध्य में संपन्न हुआ। पदस्थापना अधिकारी द्वारा रजवाड़ा थीम पर संगीत मय माहौल में पदस्थापना संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष अनिला अजमेरा,पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा,मीडिया प्रभारी उषा समदानी,सचिव सुशीला आसावा,कोषाध्यक्ष विनीता बाहेती,संगठन मंत्री चंदा नामधर,उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल,अंकिता राठी,पूनम भदादा, संयुक्त मंत्री सुनीता मणियार,गीता काबरा,लीला आगाल, आशा मूंदड़ा,कविता बलदवा,सरिता न्याति,सरोज गट्टानी, व मनोरमा कालिया को शपथ दिलाई गई। संचालन रीना डाड ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
कर्नाटक : निजी बस और एक कार बीच हुई टक्कर,दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope