भीलवाड़ा। सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व" विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं "यह दिवाली माय भारत वाली" कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने सभी संकाय सदस्यों एवं स्वयं सेविकाओं को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रीना सालोदिया ने बताया की रंगोली प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आशा उपाध्याय और सुनीता भार्गव रहे । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवानी धाकड़ और ग्रुप, द्वितीय स्थान पर रुचिका कंवर राणावत और ग्रुप तथा शिप्रा सोनी और ग्रुप तथा तृतीय स्थान पर किरण नायक और ग्रुप रहा। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ अर्चना खंडेलवाल एवं डॉ प्रतिभा राव रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हीया छापरवाल, द्वितीय स्थान पर रुचिका कंवर राणावत रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजली अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार मीना के निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. अनिल कुमार सुराणा, डॉ. के सी गुप्ता एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope