भीलवाड़ा। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री विनोद कुमार गोखरू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पदौन्नति कोटे में छेडछाड नही करने एवं उसे यथावत रखे जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में बताया गया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 11 मई 2023 को मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ तहसीलदार पद पर पदौन्नति के कोटे में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का आश्वासन दिया था। मगर विगत दिनो प्रमुख शासन सचिव राजस्व द्वारा पदोन्नति कोटे में छेड़छाड़ करने की नियत से कमेटी गठित करके बैठक आयोजित की जा रही है। जिसका विरोध करते हुए मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञापन देते समय किशन लाल पंचोली,नितिन शर्मा,द्वारकाधीश,ललित सेन,विनीत कुमार पटवारी,दिलीप खोईवाल,नीलिमा गुप्ता,अरविन्द शर्मा,राकेश मित्तल,गौरव माथुर,पंकज लाहोटी,नरेश भाटी,मनीष गुर्जर,आनन्द शर्मा,राकेश शर्मा,लोकेश बलाई,देवी सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थें।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope