|
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत प्रस्तुत द्वितीय अपील की सुनवाई मे द्वितीय अपील प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिशः पक्ष प्रस्तुत करने के इच्छुक अपीलार्थियो को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रां से जयपुर जाना पड़ता है । इस कारण होने वाले आर्थिक व्यय, शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से राहत दिलाने के उद्देश्य से शासन सचिव वित (व्यय) विभाग पदेन द्वितीय अपील प्राधिकारी के निर्देशानुसार द्वितीय अपील की सुनवाई हेतु ई-सुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ की गई है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि इस संबंध मे बुधवार को भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिलो की ई-सुनवाई राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग मे आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत श्रीमती निरमा कँवर निवासी सोमसियास, सातोला का खेडा (कोटडी) एवं श्रीमती पारस कॅवर निवासी बिलोड ग्राम सुरास तहसील मांडलगढ़ के प्रकरणों की शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन द्वारा सुनवाई की गयी।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर संयुक्त निदेशक श्रीमती प्रियंका मेहरानियां ने दोनो प्रकरणो की वस्तुस्थिति से शासन सचिव को अवगत कराया तथा दिये गये निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए निर्देशित किया।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल, 'महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जोड़े गए?'
इंदौर में टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 6 लोगों की मौत, 17 घायल
मुंबई में बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 11.54 किलोग्राम कोकीन और 4.9 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार
Daily Horoscope