आसींद (भीलवाड़ा)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 सीडब्ल्यूएन परीक्षा के परिणामों में दिव्यांग बालिका जिनिषा कोठारी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जिनिषा आसींद कस्बे के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा हैं।
परीक्षा परिणाम में उनकी शानदार सफलता पर परिजन और विद्यालय प्रबंधन समिति में हर्ष का माहौल है। जिनिषा ने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। वह तीन बहनों में बीच वाली हैं, जिनकी सबसे बड़ी बहन ऋषिता और सबसे छोटी बहन काशवी है। उनके माता-पिता पद्मा देवी और पूनम चंद कोठारी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिनिषा की सफलता उन सभी दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणा है जो अपनी शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत निश्चित रूप से उन्हें भविष्य में भी सफलता दिलाएंगे वही वही जिनिषा ने बताया कि वो 4 से 5 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी और आगे जाकर अध्यापक बनना चाहती है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope