• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला माहेश्वरी महिला संगठन विभिन्न सेवा कार्यों का लक्ष्य 2024 का हिस्सा बनेगी

District Maheshwari Womens Organization will become part of the target of various service works by 2024. - Bhilwara News in Hindi

- क्रिएटिव जीनियस कार्यक्रम में महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेंगी


भीलवाड़ा । जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सप्तम सत्र की द्वितीय कार्य समिति एवं प्रथम कार्यकारिणी बैठक काशीपुरी माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई। जिसमें किये जा रहे हैं विभिन्न सेवा कार्यों का लक्ष्य 2024 में महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगी।

जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि यह बैठक नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा आयोजित की गई,अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी,प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा,प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या,अंकिता राठी,नगर अध्यक्ष सुमन सोनी,मंत्री सोनल माहेश्वरी एवं जिला संरक्षक वीना राठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सीमा कोगटा ने श्रखंला बद्ध संगठन की जानकारी, मेडिकल बैंक का विस्तार करना,संस्कारों की पाठशाला,माहेश्वरी जरूरत मंद परिवारो को मेडिकल कार्ड बना कर हेल्प करना आदि के बारे में जानकारी दी,महासभा द्वारा लिया गया क्रिएटिव जीनियस कार्यक्रम के अन्तर्गत इसके प्रमुख वक्ता रमेश परतानी होंगे,यह भीलवाड़ा में 10 मार्च को होने जा रहा है,जिसमें महिलाएं बढचढकर भाग लेगी।

ममता मोदानी ने सभी बहनों को इसमें भाग लेने का आव्हान किया,इसके अलावा रिपोर्टिंग कैसे की जाये के बारे में जानकारी दी तथा गांवों में किस प्रकार के प्रोजेक्ट किए जाए के बारे में जानकारी दी। जिला सचिव भारती बाहेती ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,सभी तहसीलों के अध्यक्ष ने अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचार सिद्धा की आंचलिक सह प्रभारी विनीता डाड ने उपस्थित सभी बहनों को रोजमर्रा में काम आने वाले टिप्स सिखाये।

जिला मीडिया प्रभारी उषा समादानी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम के प्रति सजग रहने के लिए एक नुक्कड़ नाटक द्वारा वाइस क्लोनिंग,डीप फेंक फेस के जरिए सेक्स टोरशन नामक ईसकेम के बारे मे मंचित किया गया ताकि बहने सजग रह कर इस क्राइम से बच सके। सम्मान समारोह में निशा सोनी को डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर,राष्ट्रीय प्रोग्राम नव हरीतिमा के प्रशस्ति पत्र तथा राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।

इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले की विभिन्न तहसीलों से 150 सदस्याएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सोनल माहेश्वर,भारती बाहेती एवं विनीता नुवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में सचिव सोनल माहेश्वरी ने सभी का आभार प्रकट किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Maheshwari Womens Organization will become part of the target of various service works by 2024.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district maheshwari womens organization, will become part of the target, of various service works by 2024, bhilwara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved