• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मैं रहूं या ना रहूं मेरा देश रहना चाहिए...

District level program organized on Good Governance Day on the occasion of birth anniversary of former Prime Minister of India Bharat Ratna Late Atal Bihari Vajpayee - Bhilwara News in Hindi

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


भीलवाड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा 25 दिसंबर को राज्य सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय, नगर निकाय, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, एडीएम प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, आईएएस भरत मीणा, नगर निगम उपमहापौर रामलाल योगी, राजकुमार आंचलिया सहित राजकीय अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया व उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। वह दृढ़ निश्चियी थे। उन्होंने आधारभूत अवसंरचना विकास सहित अनेक कार्यों को मूर्त रूप दिया। उन्होंने दूरदर्शी सोच से ऐसी जनकल्याण की योजनाएं चलाई गई जो देश के नागरिकों को आज तक लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने राजस्थान के पोखरण में परमाणु बम के सफल परीक्षण के गर्व के पल का जिक्र किया।
स्व. वायपेयी की कार्यप्रणाली को जीवन में अपनाएं- जिला कलक्टर इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि हम पिछले एक सप्ताह से सुशासन सप्ताह मना रहे हैं जिससे भारत सरकार और राज्य सरकार की सरकारी सेवाएं आम जन के लिए सुगम व पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सके, इसके लिए शिविर भी लगाए। इन शिविरों के पीछे जो प्रेरणा थी वो स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से प्रेरित है। जिला कलक्टर ने कहा कि वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के वे धनी थे जिन्हें पूरा देश चाहे वो किसी भी राजनैतिक विचारधारा, सभी समाज के लोग हो या किसी विचारधारा के लोग हो सब उनका सम्मान करते थे। उनमें बड़प्पन था, उनमें लोगों को साथ लेकर चलने का गुण था। उन्होंने सुशासन को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाएं। हमें उनकी कार्यप्रणाली अपनानी चाहिए, उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि लोकसेवक जन कल्याण हेतु सुशासन पर अमल करें। जिला कलक्टर ने इस मौके पर सभी को सुशासन की शपथ दिलाई।
अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता का पठन किया
इस मौके पर अटल के संस्मरण में उनकी कई कविताओं का पाठन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के संदर्भ में स्कूली विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर और अर्थपूर्ण काव्यात्मक विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें उनके महान व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए कार्यों का सुंदर चित्रण किया गया है। हार नहीं मानूँगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ, गीत नए गाता हूँ, मै रहू या न रहू मेरा देश रहना चाहिए... जैसे शब्दों से प्रांगण, गुंजायमान हो उठा। इस दौरान बताया गया कि वह एक महान नेता, एक सशक्त वक्ता, एक कवि और एक राष्ट्रनायक थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में देश के लिए अनेक योगदान दिए। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं में उनकी विचारों की गहराई और भावनाओं की अभिव्यक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दी। वक्ता काशमीर भट्ट ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने न केवल राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी, बल्कि कवि, लेखक, चिंतक, विचारक और दार्शनिक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनका जीवन और कार्यकाल कई महत्वपूर्ण पहलुओं से भरा पड़ा है।
सुशासन रैली का आयोजन
इससे पूर्व सुशासन दिवस पर प्रातः जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, एडीएम प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अधिकारीगण, विद्यालयी छात्र आदि ने भाग लिया। यह रैली जिला कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केन्द्र होते हुए पुनः जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। इसके माध्यम से सुशासन दिवस के अवसर पर नागरिकों में सुशासन के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District level program organized on Good Governance Day on the occasion of birth anniversary of former Prime Minister of India Bharat Ratna Late Atal Bihari Vajpayee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district, level, program, organized, anniversary, prime minister bharat ratna, late, atal bihari vajpayee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved