• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले के प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र, चन्द्रशेखर आजाद नगर में जांची स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

District In-charge Officer Nishant Jain inspected the health facilities at Urban Health Center, Chandrashekhar Azad Nagar - Bhilwara News in Hindi

आटूण में राजकीय बालिका विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण


भीलवाड़ा। जिले के प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रशेखर आजाद नगर का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान यूआईटी ओएसडी चिमनलाल, जिला आर.सी.एस. अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिकेत राजोरा, बीएचएस श्रीमती बुशरा एवं लेखा सहायक प्रवीण कुमार एवं कैलाश चन्द्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

जिला प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रसोई में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने यहां पर परोसे जा रहे भोजन की मात्रा के वजन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन की थालियों व टोकन के बारे में जांच की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रसोई के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान फीडबैक में जिला कलक्टर को भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सकारात्मक फीडबैक मिला।
प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने आटूण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिक्षक बनकर बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनसे प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन में यदि कोई सीख दी जाती है। उसे इस समय जो पढ़ाया-सिखाया जाता है और वह उसे बेहतर कैरियर बनाने के काम आता है। वहीं अच्छे भविष्य की नींव रहती है।
बच्चे को सरल ढंग से कुछ सिखाया जाता है वह आसानी से सीखता है, इसलिए बच्चों को शिक्षा देने के लिए सहज और रोचक तरीके का उपयोग करना चाहिए। प्रभारी निशांत जैन ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की भी जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District In-charge Officer Nishant Jain inspected the health facilities at Urban Health Center, Chandrashekhar Azad Nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district, in-charge, officer, nishant jain, inspected, health, facilities, urban, health center, chandrashekhar, azad nagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved