• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला कलक्टर ने नेहरू उद्यान, राजीव गांधी ऑडिटोरियम सहित अन्य स्थलों का किया निरीक्षण

District Collector inspected Nehru Garden, Rajiv Gandhi Auditorium and other places - Bhilwara News in Hindi

- इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन, मानसरोवर झील का भी किया निरीक्षण


भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नेहरू उद्यान,राजीव गांधी ऑडिटोरियम, आरसी व्यास कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन,मानसरोवर झील सहित पटेल नगर विस्तार स्थित नगर वन योजना में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम शहर की पहचान के रूप में विख्यात नेहरू उद्यान(लव गार्डन) का निरीक्षण किया। जहां जिला कलक्टर मेहता ने यूआईटी के अधिकारियों को उद्यान में जहां मरम्मत की आवश्यकता हैं,जल्द से जल्द मरम्मत करवाने और रंगदृरोशन करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही टूटी टाइल को बदलवाने और रखरखाव को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने टॉय ट्रेन और वॉकिंग ट्रैक को सही कर चालू अवस्था में लाने के लिए निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द ऑडिटोरियम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बनाने और ऑडिटोरियम को जल्द क्रियाशील अवस्था में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने आर सी व्यास कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन और मानसरोवर झील का भी दौरा किया।

जिला कलक्टर ने इस दौरान यूआईटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जारी सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्रता से और तय समय में किया जाए। साथ ही कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएं। मेहता ने पटेल नगर विस्तार योजना में गांधी नगर वन के लिए चयनित स्थल का अवलोकन किया। जिसमे न्यास की पटेल नगर विस्तार योजना में शहर के सौंदर्यीकरण एवं ऑक्सीजन हब की दृष्टि से पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है। नगर वन योजना जिसके तहत शहरी पर्यावरण सुधार के क्रम में प्रदूषण कम करना, ध्वनि प्रदूषण कम करना तथा जल संचयन आदि कार्य किये जाने है।

इस दौरान यूआईटी सचिव ललित गोयल,एसई यूआईटी योगेश माथुर सहित यूआईटी के अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector inspected Nehru Garden, Rajiv Gandhi Auditorium and other places
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district collector inspected, nehru garden, rajiv gandhi auditorium, other places, bhilwara, uit secretary lalit goyal, se uit yogesh mathur and other uit officials, gandhi nagar forest, patel nagar, expansion plan, under the trusts patel nagar expansion plan, rc vyas colony and mansarovar lake, district collector namit mehta, nehru udyan, indira gandhi community building located at rc vyas colony, mansarovar lake and nagar van yojana located at patel nagar extension, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved