भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्य बनने का आज 14 अक्टूबर को अंतिम दिन है। इससे पूर्व 12 व 13 अक्टूबर को भाजपा जिला संगठन के तत्वावधान में महासदस्यता दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिले भर की पंचायतों में प्रवास कर हजारों प्राथमिक सदस्य बनाए।जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा के सर्व स्पर्शी एवं सर्वव्यापी सदस्यता अभियान के तहत अंतिम छोर तक बैठे हर वर्ग, जाति एवं समाज के लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है तो वहीं बड़ी संख्या में लोग आगे आकर भी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। जिलेभर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भी भाजपा की रीति नीति, विचारधारा एवं प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी में विश्वास जताया है, इसी क्रम में महासदस्यता दिवस पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने दिव्यांगजनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता अभियान जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने बताया कि 14 अक्टूबर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के लिए अंतिम दिन है, इसके बाद 15 से 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता के लिए अभियान चलेगा। पार्टी गाइडलाइन के अनुसार संगठन में पदाधिकारी बनने या चुनाव में टिकट की अपेक्षा, दोनों ही स्थिति में पार्टी की सक्रिय सदस्यता का होना अनिवार्य किया गया है। सक्रिय सदस्यता के लिए पहले प्राथमिक सदस्य बनना आवश्यक है, जिसका आज अंतिम दिन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सत्ता में आने के बाद 'अघाड़ी वाले' बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे : पीएम मोदी
कन्हैया कुमार को संविधान की बात करने का कोई अधिकार नहीं : आरपी सिंह
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope