• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांग बच्चों ने करतल ध्वनि से कर्मयोद्धा स्व.लढ़ा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Disabled children paid tribute to Karmayodha Late Ladha on his death anniversary with loud applause - Bhilwara News in Hindi

- समाधी स्थल पर कर्मयोगी स्व़ लढ़ा के कार्यो को याद किया भीलवाड़ा। मूक बधिर एवं सूर निलयम अंध विद्यालय में रविवार को आयोजित समारोह में विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने अपने प्रिय कर्मयोगी संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामप्रसाद लढ़ा की 24वी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर करतल ध्वनि से उन्हे याद किया इस अवसर पर नगर के कई गणमांय व्यक्ति उपस्थित थें।
यहां कुवारड़ा रोड़ पर स्थित मूक बधिर विद्यालय के विशाल प्रांगण में लढ़ा की समाधी स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में दिव्यांग बच्चों ने स्व़ लढ़ा के सम्मान ने लिखे गीत को गाकर उनकी याद को ताजा करदी। समाधि स्थल पर आयेजित सर्व-धर्म प्रार्थना समा में पूर्व मंत्री स्व. रतनलाल तांबी (भूतपूर्व संस्था अध्यक्ष), स्व. रणजीत सिंह ओरडिया (संस्थापक संस्था सदस्य), स्व.आर.एम. लोगड (भूतपूर्व संस्था सचिव), स्व.यदुवेन्द्र माथुर (सेवा निवृत आईएस भूतपूर्व संस्था उपाध्यक्ष) सिस्टर स्व प्रीति, सिस्टर स्व.लूसिल भूतपूर्व प्रिंसीपल) सभी को पूष्पांजली अर्पित करके श्रद्धांजली दी गई।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े सभी कर्मयोगियों को याद करते हुए उनके द्वारा समय-समय पर संस्था के विकास के लिए किये गये कार्यो को याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किये गये कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।संस्था सचिव बी.सी.लोगड़ ने एक भजन तेरा मन दर्पण कहलावे की प्रस्तुति दी गई।अंध विद्यालय के मुख्य अध्यापक आदित्य कुमार सिंह ने गीता के श्लोक का वाचन किया गया। अध्यापिका श्रीमति रीना जैन ने जैन धर्म के नोकार मंत्र की प्रस्तुति दी गई।
बाद में स्व.लढ़ा की समाधी स्थल पर दिव्यांग बच्चों ने पहले पुष्पांजली अर्पित की गई बादमें संस्था के सदस्यों एवं वहां उपस्थित गणमांन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संस्था के सदस्य ओम लढ़ा, विनोद लढ़ा, श्रीमति किरण लढ़ा, केदार लढ़ा एवं लढ़ा परिवार के अन्य सदस्य संस्था उपाध्यक्ष डा.वी. के वैद्य, इंजीनियर शंम्भुलाल जोशी, डा एस.के.चतुर , विनोद जैन, किशन मानसिंहका ,इंजीनियर जे.सी. काबरा, डॉ आर.जी. लढ़ा, छीतर मल लढ़ा, डॉ.बी.एम. अजमेरा, एवं शहर के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disabled children paid tribute to Karmayodha Late Ladha on his death anniversary with loud applause
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disabled, children, tribute, karmayodha, ladha, death, anniversary, loud, applause, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved