भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा-बनेड़ा महुवाखुर्द ग्राम पंचायत के जालियां गांव में जिंदल साॅ लिमिटेड द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग एवं खनन के विरोध में गांव के सैकड़ों किसानों द्वारा पिछले 53 दिनो से धरना दिया जा रहा है। जो बुधवार को भी अनवरत जारी रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धरने पर बैठे किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि जिंदल सॉ कंपनी द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग से गांव के कई घरों पर 5-5 किलो के पत्थर गिर रहे है। कई घरों मे दरारे आ चुकी है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, पुलिस प्रशासन कंपनी के खिलाफ बोलने वालो के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज करने पर आमादा है।
राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि यहां पर अवैध ब्लास्टिंग पर न्यायालय की रोक के बावजूद भी 120 एमएम कि ब्लास्टिंग की जा रही है। ब्लास्टिंग के चलते किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र अवैध ब्लास्टिंग नहीं रुकी तो भूख हडताल की जायेगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope