• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. के सानिध्य में पद्मावती एकासन उद्यापन में देशभर से पहुंचे आराधक

Devotees from across the country attended the Padmavati Ekasana Udyapan ceremony under the guidance of Mahasadhvi Kumudlataji M.S. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा सुभाषनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में श्री पार्श्व पद्मावती आराधना समिति के प्रायोजन में शुक्रवार को पद्मावति एकासन आराधना का उद्यापन (पूर्णाहुति) समारोह आयोजित किया गया। आस्था,श्रद्धा एवं भक्ति के रंगों से ओतप्रोत इस आयोजन में वह सैकड़ो आराधक श्रावक श्राविका शामिल हुए जिन्होंने चातुर्मास में 16 शुक्रवार को ऑफलाइन या ऑनलाइन पद्मावती एकासन विधि की थी। उद्यापन समारोह में भीलवाड़ा ही नहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो आराधिका पूर्णाहुति के महाआयोजन में सहभागी बनने के लिए पहुंची थी। मौसम की प्रतिकूलता की परवाह किए बिना धर्म की गंगा में डूबकी लगाने को आतुर उपासक श्राविकाएं इस कदर उमड़ी की विशाल पांडाल भी छोटा प्रतीत हुआ ओर जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ उद्यापन समारोह की आराधना में तल्लीन हो गई। अनुष्ठान के शुरू में आयोजन के लाभार्थी सवितादेवी रमेशचंद फिरोदिया परिवार के साथ अतिथियों, चातुर्मास आयोजन समिति, सुभाषनगर श्रीसंघ, श्री पार्श्व पद्मावती आराधना समिति, राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति, श्री आदेश्वर पार्श्व सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। मां पद्मावती की रजत फ्रेम की स्थापना भी लाभार्थी अहमदनगर निवासी रमेशचन्द फिरोदिया एवं चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने की। इस दौरान मां अंबिका एवं मां पद्मावती के जयकारे गूंजायमान होते रहे। समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह सुरेन्द्रसिंह सुराणा थे जबकि अध्यक्षता गुलाबपुरा के पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने की। शुरू में महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में रक्षाकवच निर्माण के लिए श्री व्रज पंज्जर स्तोत्र की आराधना की गई। इसके बाद भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति में उवसग्गहरं स्रोत का जाप कर सर्व खुशहाली एवं सुख शांति की कामना की गई। जाप के बाद मां पद्मावती की स्तुति स्रोत के साथ एक माला फेरी गई।
सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्ध भावों के साथ तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान एवं माता पद्मावती की भक्ति की तो पूरा वातावरण पवित्र एवं पावन हो गया ओर असीम पॉजिटिव एनर्जी का संचार हुआ। इसके माध्यम से परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि सबका जीवन आनंदमय ओर शांतिमय हो तथा हर प्रकार का कष्ट दूर हो। पद्मावती एकासन विधि कराने से पूर्व साध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने मंगल संदेश प्रदान करते हुए कहा कि भीलवाड़ा भक्ति की नगरी है ओर यहां के श्रावक श्राविकाओं की भक्ति भावना अनुमोदनीय है। स्वर साम्राज्ञी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने मां पद्मावती की स्तुति में भजन प्रस्तुत किया ओर आराधकों को गीत के माध्यम से साधुवाद दिया। पद्मावती एकासन विधि वास्तुशिल्पी पद्मकीर्तिजी म.सा. ने सम्पन्न कराई।
इस दौरान विद्याभिलाषी राजकीर्तिजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। समारोह में बताया गया कि महासाध्वी कुमुदलताजी के जन्मदिवस 28 नवम्बर को एक विशेष एप ‘कुमुद पार्श्व आराधना’ की लॉचिंग की जाएगी। गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकने वाले इस एप के माध्यम से देश के श्रावक श्राविकाएं साध्वी मंडल के सानिध्य में होने वाले धार्मिक आयोजनों व गतिविधियों में डिजीटल रूप से जुड़ सकेंगे।
पद्मावती एकासन उद्यापन समारोह में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति, सुभाषनगर श्रीसंघ एवं श्री पार्श्व पद्मावती आराधना समिति द्वारा समारोह के लाभार्थी रमेशचन्द फिरोदिया,सुरेन्द्रसिंह सुराणा, अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मेड़तिया के साथ विशिष्ट अतिथियों एवं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इनमें राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति के अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़,उपाध्यक्ष सोहनलाल कोठीफोड़ा,कोषाध्यक्ष अशोक श्रीश्रीमाल,महामंत्री सुनील बोहरा,नितिन चौरड़िया, पुलिस अधिकारी शिवराज गुर्जर, हैदराबाद से अशोक नाहर, बेंगलौर से पुखराज जैन, उंटी से सुरेश कांठेड़, किशोर जैन, चित्तौड़गढ़ से अभय नाहर, बिजयनगर से कान्हा मेहता, सुरेश अरोड़ा, पद्मावती एकासन समिति की मुख्य प्रभारी बेंगलौर की ज्योति कोठारी, जैन कॉफ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुषमा धाकड़, भीलवाड़ा में पद्मावती एकासन समिति की प्रभारी निर्मला भड़कत्या, किरण सेठी, सुभाषनगर महिला मण्डल की अध्यक्ष टीना बापना, मंत्री राखी खमेसरा आदि शामिल थे।
स्वागत सम्मान करने वालों में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, सचिव राजेन्द्र सुराना, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, मंत्री बंशीलाल बोहरा, मदनलाल सिपानी, सुनील नाहर, आदि शामिल थे। संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। उद्यापन समारोह में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा शहर के साथ मुंबई, वापी, अहमदाबाद, सूरत,हिम्मतनगर, बेंगलौर, कोयम्बूटर, अहमदनगर, पूना, नासिक, उदयपुर, अजमेर,कोटा, जयपुर, राजसमन्द, बिजयनगर, गुलाबपुरा, चित्तौड़गढ़,नाथद्वारा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो आराधक पहुंचे थे। जैन दिवाकर श्रीचौथमल जी म.सा. की जन्म जयंति के साप्ताहिक आयोजनों के तहत मुख्य समारोह रविवार सुबह 8.45 बजे से महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में सुभाषनगर स्थानक में मनाया जाएगा। इस समारोह में जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. का गुणानुवाद करने के साथ आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति एवं सुभाषनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में चातुर्मास में सराहनीय सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Devotees from across the country attended the Padmavati Ekasana Udyapan ceremony under the guidance of Mahasadhvi Kumudlataji M.S.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: devotees, udyapan, ceremony, mahasadhvi kumudlataji ms, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved