|
- कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाडा। शहर के चित्तौड़ रोड़ स्थित औद्योगिक इकाईयो द्वारा बनास नदी और गुवारडी बांध में काला पानी छोडे जाने एवं भूजल को प्रदुषित करने को लेकर बनास बचाओ आंदोलन समिति के पदाधिकारियो एवं ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री भजन लाल को प्रदुषण फैलाने वाली इकाईयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि चित्तौड रोड, पुर रोड, कोठारी नदी क्षैत्र, अजमेर रोड एवं कोटा रोड़ पर स्थित कई औद्योगिक इकाइयो द्वारा प्रोसेस हाउसो एवं अन्य प्रदुषण फैलाने वाली इकाइयो द्वारा चोरी छिपे काले पानी को सरकारी जमीनो पर छोडा जा रहा है। कई इकाईयो द्वारा काले पानी को अवैध पाइप लाइनो के जरिये नदियो में भी प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे आस-पास की हजारो बीघा जमीन बंजर हो चुकी है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि इन इकाईयो के खिलाफ कई बार जिला कलक्टर एवं स्थानीय प्रदुषण नियत्रंण विभाग को लिखित में शिकायते भेजी गई थी। मगर अधिकारी शिकायतो के आधार पर कार्यवाही करना तो दूर शिकायतो को ढाल बनाकर औद्योगिक इकाईयो के प्रबंधको से अवैध वसूली करने के काम मे लग गये है। जबकि अधिकारियो को भी पता है कि प्रदुषित काला पानी उक्त औद्योगिक इकाई द्वारा रात के समय छोडा जा रहा है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि प्रदुषण विभाग में जो भी अधिकारी अन्यत्र जिलो से अपनी पोस्टिंग भीलवाड़ा जिले में करवाता है, वह कार्यवाही के नाम पर औद्योगिक इकाइयो से अवैध वसूली करने लग जाता है। भीलवाड़ा में अब तक जो भी अधिकारी रहा वह हजारो नही लाखो रूपये यहा से बनाकर गया है। सुत्रों के अनुसार भीलवाड़ा प्रदुषण नियत्रंण मंडल में अधिकारी लाखो रूपये देकर अपनी पोस्टिंग करवाते है।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope