भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, जिला प्रभारी रतन लाल गाडरी, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पारस सिंघवी की सहमति से सदस्यता अभियान के जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने 7 विधानसभाओ एवं 39 मंडलों में प्रवासी नियुक्त किए हैं। जो अपने अपने क्षेत्र में प्रवास कर स्थानीय टीम के साथ समन्वय बनाकर सदस्यता अभियान को बेहतर तरीके से सफलतम बनाने का जिम्मा संभालेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि रामेश्वर लाल जाट, आसीन्द, नाथूलाल शर्मा, माण्डल, ऋतुशेखर शर्मा, सहाड़़ा, देवेन्द्र डाणी, बाबूलाल आचार्य, यशोदा मण्डोवरा भीलवाड़ा, भरत सिंह राठौड़, शाहपुरा, पंकज सुगन्धी, जहाजपुर, प्रेम विश्नोई, माण्डलगढ़ विधानसभा प्रवासी नियुक्त किए गए हैं।
इसी प्रकार मंडल प्रवासी के रूप में श्रवण सिंह चुण्डावत, आसीन्द नगर, पीयुष सोनी, आसीन्द ग्रामीण, पंकज प्रजापत, ब्राह्मणों की सरेरी, बजरंग सिंह राणावत, हुरड़ा, योगेश शर्मा, गुलाबपुरा, राघव कोठारी, बदनौर, सांवर लाल गुर्जर , माण्डल, रोशन जाट, सुवाणा, भगवती लाल गुर्जर, करेड़ा, कैलाश गर्ग, बागोर, मुकेश सोनी(मोखुन्दा), ज्ञानगढ़, गंगा धोबी, मंगरोप, तरूण सोमाणी, सहाड़ा , योगेश त्रिपाठी, गंगापुर नगर, भूपेन्द्र सिंह बिलिया, गंगापुर ग्रामीण नरपत सिंह चुण्डावत, रायपुर, संजय तिवाड़ी, मोखुन्दा, लादूलाल जाट (पांसल), कारोई, राजकुमार मालावत, हमीरगढ़, सौरभ पारीक, सुभाष मंडल, देवेश शर्मा, शास्त्री मंडल, रामस्वरूप गुर्जर, गणेश मंडल, परमेश्वर लोहार, प्रताप मंडल, विनोद व्यास, शाहपुरा नगर, कैलाश टेपण, शाहपुरा ग्रामीण, रौनक हिंगड़ , बनेड़ा, गणेश देवासी, फुलिया, मुकेश चेचाणी, रायला, विकास सोनी, जहाजपुर नगर, जगदीश बैरवा, जहाजपुर ग्रामीण, हेमन्त जोशी, शक्करगढ़़, बालकिशन पंचोली, गाडोली, घीसु पुरी गोस्वामी, कोटड़ी, महावीर मीणा , पारोली, मनीष जांगिड़, माण्डलगढ़ नगर, गोपाल सोनी, माण्डलगढ़ ग्रामीण, प्रभु जाट, बिजौलिया, राजेन्द्र शर्मा, महुआ,
नागेन्द्र सिंह राव, नन्दराय में मंडल प्रवासी नियुक्त किए गए हैं।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope