भीलवाड़ा । विश्व साईकल दिवस के अवसर पर आमजन में वाहन प्रदूषण से
बचने,शारीरिक निष्क्रियता दूर करने,मेन्टल हेल्थ सही रखने एवं पर्यावरण
संरक्षण हेतु दैनिक जीवन के छोटे छोटे कार्यो हेतु वाहन की बजाय साईकल
चलाये जाने को प्रेरित करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा भीलवाड़ा
साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को शहर की सड़को पर साईकल रैली
निकाली गई। क्लब के मीडिया प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने बताया कि रैली को
एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट के द्वारा हरी झंडी दिखा के रवाना किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर
पर शहर के अनुभवी साइकिलिस्ट मुकेश कुमावत,उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा,
डॉ.मुश्ताक खान,डॉ.सी.पी.गोस्वामी,डॉ.घनश्याम चावला,सुरेश बम्ब,कृष्ण
गोपाल जागेटिया,हस्तीमल भलावत,कैलाश शर्मा,धर्मेंद्र खटोड़,अमित
पुरोहित,सतीश अग्रवाल,मदन खटोड़,सौरभ मानसिंहका,ज्ञान सेन,सुंदर
अजमेरा,कैलाश सूत्रकार,प्रवीण वर्मा,रामचंद्र मूंदड़ा,लवकुश काबरा,ओमप्रकाश
काबरा,सोम शर्मा,अंकित जोशी,सुरेश आगाल,जिनेन्द्र चैधरी,मधुसूदन
शर्मा,इकबाल सिंह,जसमीत सिंह,सुमित श्रीमाली,गोपाल सेन,पीयूष पुरोहित,मुकेश
सामरिया,दीपक सुवालका,अजयसिंह रावत,परमेश माली आदि उपस्थित थे।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope