भीलवाड़ा। पेफी के सहयोग से क्रॉस कंट्री रनर रुपेश मकवाना ने विगत 21 फरवरी को नई दिल्ली के इंडिया गेट से वी फिटनेस मेे स्वर्णिम चतुर्भुज की अपनी 99 दिन की दौड़ की शुरुआत की है, जिसमे वह 6000 किलोमीटर की दौड़ कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने पर भीलवाड़ा दस्तक संस्था के सदस्यो ने उनका भव्य स्वागत किया । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्था के प्रमुख कुणाल ओझा ने बताया कि इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जगदीश जाट,भीलवाड़ा हॉकी एकेडमी के अजीत जैन,नरेश बिश्नोई,धरमवीर सिंह कानावत,उदय लाल,नरेंद्र गुर्जर,रोशन सालवी,शरद शुक्ला,रवि ओझा,सतवीर सिंह राठौड़,अमन शर्मा,रतन जाट,दिनेश शर्मा,हर्षित शर्मा,विक्रम सिंह,धवल शर्मा, सूर्यदेव सिंह,अभिषेक जोशी,सावन दिया,नरेंद्र नाथ योगी, उषा चैहान,नमन जैन,सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित थे।
सरकारी बंगला खाली करने के लिए राहुल गांधी को नोटिस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope