भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रदीप कुमार यादव को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी की भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई द्वारा की गई, जो एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी पटवारी प्रदीप कुमार यादव का नाम 'पटवार हल्का जोधड़ास, तहसील आसीन्द, जिला भीलवाड़ा' से जुड़ा हुआ है। उन्हें तब पकड़ा गया जब वह परिवादी से रिश्वत की राशि ले रहे थे। इस मामले में एक और आरोपी, कृृष्ण कुमार अवस्थी, जो कि भू-अभिलेख निरीक्षक हैं, मौके से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है।
एसीबी के महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी की भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई ने शिकायत की जांच की। परिवादी ने आरोप लगाया था कि राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पटवारी प्रदीप कुमार यादव को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कृृष्ण कुमार अवस्थी ने एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश अब भी जारी है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope